Advertisement

UPPSC Topper Interview Questions: 'आप SDM हैं और...', इन 10 सवालों के जवाब देकर यूपीपीसीएस टॉपर बने अतुल सिंह

UPPSC PCS 2021 Topper Interview Questions: यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले अतुल सिंह के पिता ओम प्रकाश सिह बीडीओ पद से रिटायर हो चुके हैं. अतुल ने इंटर की परीक्षा जीआइसी प्रयागराज से पास की थी. इसके बाद उन्होंने आईआईटी खड़गपुर में पढ़ाई की. भारत सरकार ने उन्हें अमेरिका में रिसर्च के लिए भेजा था.

परिवार के साथ UPPCS 2021 टॉपर अतुल कुमार सिंह परिवार के साथ UPPCS 2021 टॉपर अतुल कुमार सिंह
आनंद राज
  • प्रयागराज,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

UPPSC PCS 2021 Topper Interview Questions: कहते हैं कि सफलता की इबारत अगर लिखनी हो जो जज्बा बनाए रखना पड़ता है और ये वही जज्बा है जो अतुल सिंह ने अपनी मां के जाने के बाद बनाया. उनको अपनी मां से बहुत लगाव था जब कोविड-19 काल में मां का देहांत हो गया तो उन्हें एक समय लगा कि अब मैं पढ़ाई नहीं करूंगा क्योंकि मेरा सब कुछ खत्म हो गया. मां के देहांत हुए 1 साल से ज्यादा समय गुजर गया, अतुल अपनी मां को याद करते हैं. सदमे से उभरने के बाद उन्होंने फिर से तैयारी शुरू की और यूपीपीएससी में टॉप कर नंबर वन रैंक पर अपना स्थान बनाया. अब उनके घर पर बधाई देने वालों की लाइन लगी है.

Advertisement

यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले अतुल सिंह के पिता ओम प्रकाश सिह बीडीओ पद से रिटायर हो चुके हैं. मौजूदा समय में अतुल सिंह प्रयागराज में भी रह रहे हैं लेकिन इनका ग्रामीण पृष्ठभूमि का प्रतापगढ़ से ताल्लुक है.

UPPCS 2021 के टॉपर अतुल कुमार सिंह

अतुल सिंह अपनी तैयारियों को लेकर काफी संजीदा थे. उन्होंने कई परीक्षाएं भी पास कीं लेकिन प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शामिल यूपीपीसीएस के इंटरव्यू में पूछे गए 10 सवालों के जवाबों ने उन्हें नंबर वन रैंक के साथ सफल होने वाला कैंडिडेट बना दिया. आजतक के संवादाता आनंद राज ने उनसे वो 10 सवाल पूछे जिसके जवाब देकर वह नंबर वन बने.

इन 10 सवालों के जवाब ने बनाया नंबर वन

1.आप जिले के एसडीएम हैं. मंत्री जी को लेने आपको जाना है. रास्ते  में आपको फोन आया की 5 किमी के बाद कोई दंगा हुआ है जहां 2 लोग पहले ही मार चुके हैं. तभी पत्नी का फोन आया की आपके बेटे की ऑक्सीजन 50 हो गई है. आप ऐसे हालात में क्या करेंगे.

Advertisement

2. राजनीतिक दलों ने आने पर विपक्ष को निशाना बनाया है. जैसे की आज कल प्रवर्तन निदेशालय द्वारा काई लोगो को लक्ष्य किया जा रहा है. आपका इस पर क्या विचार है?

3. आपको क्या ये सही लगता है कि जय शाह बीसीसीआई के सचिव हैं...क्या ये भाई-भतीजावाद नहीं है?

4. न्यायपालिका में जवाबदेही की कमी है. न्यायाधीश ही न्यायाधीशों को भर्ती करते हैं. आपका एस पर क्या कहना है?

5. कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री का एडमिनिस्ट्रेशन में क्या है?

6.1729 के अलावा कोई और रामानुजन नंबर बताइएं.

7. गणित का फॉर्मूला (a*a + 2*a) का रियल लाइफ में कोई एप्लीकेशन बताइएं?

8. डेटा स्थानीयकरण के संबंध में भारत किस मुद्दे पर विरोध कर रहा है? सिर्फ मेन पॉइंट बताइएं.

9."खुद में बदलाव लाने को आप दूसरों में देखना चाहते हैं" इससे आप क्या समझते हैं ?

10. मुख्य परीक्षा में गणित के 1 पेपर में 40 अंक का टेंसर विश्लेषण का प्रश्न बिना अभ्यास के प्रयास करना पड़ा जो निर्णायक कारक सबित हुआ.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement