Advertisement

Heavy Rain: बागेश्वर जिले में भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी, अब इस दिन लगेंगी क्लासेस

उत्तराखंड में मॉनसून ने अपना प्रभाव बढ़ा दिया है. लगातार तेज बारिश हो रही है. शुक्रवार को भी प्रदेश के कई स्थानों पर भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसको देखते हुए बागेश्वर जिले में प्रशासन की ओर से स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है.

School Closed in Bageshwar Due to Heavy Rain School Closed in Bageshwar Due to Heavy Rain
जगदीश पाण्डेय
  • बागेश्वर,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

Bageshwar Weather: बागेश्वर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण 28 फरवरी को विद्यालयों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है. जिला मजिस्ट्रेट आशीष भटगांई ने मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया है. विभाग ने 28 फरवरी को बागेश्वर जिले में भारी बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना जताई है.

Advertisement

कभा 8 तक के छात्रों की रहेगी छुट्टी

इसके मद्देनजर, जिला प्रशासन ने जनपद के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है. इसके अलावा, सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा. यह निर्णय छात्रों और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. अगर मौसम ठीक रहता है तो अब बच्चों की क्लासेस सोमवार 3 फरवरी को लगाई जाएंगी.

मौसम विभाग ने बताया कि 28 फरवरी को भारी बारिश के कारण सड़कें कीचड़ और जलभराव से प्रभावित हो सकती हैं, और इससे यातायात में भी रुकावट आ सकती है. साथ ही, बर्फबारी से पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने की संभावना है. इसके तहत, सभी अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को घर से बाहर न जाने दें और उनके सुरक्षा की पूरी देखभाल करें. स्कूलों में अवकाश होने के बावजूद, विद्यार्थियों को घर पर सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बागेश्वर जिले में मौसम का असर जारी रह सकता है, जिससे प्रशासन ने आगे भी सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement