
BECIL Recruitment 2022: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने रेडियोग्राफर, फ्लेबोटोमिस्ट और लैब अटेंडेंट समेत 98 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन की प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2022 है.
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख | 17 फरवरी 2022 |
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख | 28 फरवरी 2022 |
आयु सीमा -
बीईसीआईएल ने अलग-अलग पदों के लिए विभिन्न आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता तय की है. रेडियोग्राफर के लिए 45 साल, पेशेंट केयर कोऑर्डिनेटर के लिए 35 साल और बाकी अन्य के लिए 40 साल आयु सीमा तय है. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है. अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 साल की छूट दी गई है.
पदों का विवरण -
BECIL Recruitment 2022: इन पदों के लिए ऐसे करें आवेदन -
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और महिला उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है. एससी/एसटी और ईडब्ल्यूएस/पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है. केवल ऑनलाइन भुगतान ही किया जा सकता है. पंजीकरण और प्रोसेसिंग फीस के लिए डिमांड ड्राफ्ट, चेक, मनी ऑर्डर, पोस्टल ऑर्डर, पे ऑर्डर, बैंकर्स चेक, पोस्टल स्टैम्प आदि स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें -