
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में सबसे बड़ा कुबूलनामा सामने आया है. अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET UG से एक दिन पहले (04 मई 2024) कुछ परीक्षार्थियों को जिस 'सेफ हाउस' (learn boys play school) में ठहराया और क्वेश्चन पेपर रटवाया गया था. वह आशुतोष नाम के शख्स के नाम पर किराया पर था. आशुतोष ने आजतक को 4 और 5 मई की पूरी घटना का बारे में बताया है.
4 मई की रात 5-7 परीक्षार्थी आए, सुबह उठा तो 15 से ज्यादा थे
आशुतोष ने खुलासा किया कि नीट परीक्षा से एक दिन पहले उसका दोस्त 5-7 लड़के लेकर उसके पास आया था और 5 मई की सुबह 15 से ज्यादा नीट परीक्षार्थी उसके रूम में थे. अशुतोष ने आजतक से बात करते हुए कहा, 'मनीष (आशुतोष का दोस्त) ने मुझे कहा कि जान पहचान के कुछ परीक्षार्थी हैं, कल नीट का एग्जाम है, रातभर रहने दीजिए, सुबह चला जाएगा. मैंने कहा कि रह लेंगे एक बार प्रभात भइया से बात कर लेना. उसने प्रभात भइया से बात नहीं की.'
अशुतोष ने आगे कहा, 'रात 11 बजे मेरा दोस्त मनीष 5-7 लड़कों को लेकर आया था. जब 5 मई को मैं सुबह उठा तो देखा 15 से ज्यादा परीक्षार्थी कमरे में थे. 5 मई को सुबह 10 बजे तक सभी रूम में बैठे थे. मनीष के हाथ में एक पेपर की फोटो कॉपी थी. उसने सभी परीक्षार्थियों को पेपर का प्रिंट आउट दिया. उसके बाद मनीष सभी को लेकर मनीष पीछे वाले रूम में चला गया और एक्टिविटी शुरू हुई.'
परीक्षा वाले दिन जमेशदपुर चला गया था आशुतोष
आशुतोष ने आगे खुलासा किया, '5 मई दोपहर 12 बजे तक (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट यूजी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू हुई थी) सभी परीक्षार्थी चले गए थे. मैं आगे वाले रूम में बैठा था, 5 तारीख को मैं जमेशदपुर चला गया तो मुझे पता चला रूम पर पुलिस की रेड हो गई. रेड की खबर सुनने के बाद मैंने अपना मोबाइल बंद कर दिया. मैने अपनी पत्नी के फोन से प्रशासन से बात की थी. मैने भईया को बताया कि मुझसे गलती हो गई है. 4 मई को कुछ लड़के उसके यहां आए थे, इसके बाद 5 मई को भी कुछ लड़के आए थे. बाद में सभी चले गए, मेरी गलती ये है कि मनीष लड़के लेकर आया और मैंने ठहरने दिया.'
'सेफ हाउस' का किरायानामा
इससे पहले 'सेफ हाउस' (learn boys play school) का किरायानामा सामने आया था.किरायानामा में जानकारी है कि रैणु कुमारी पति प्रभात कुमार द्वारा अपनी बिल्डिंग की देखभाल और रहने के लिए आशुतोष कुमार को किराए पर दी थी. किराया 5000 रुपये महीना था.
EOU की जांच में सामने आया था 'सेफ हाउस'
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की जांच 9 उम्मीदवारों के साथ-साथ बिहार के चार अन्य परीक्षार्थियों ने 5 मई को परीक्षा आयोजित होने से एक दिन पहले पटना के पास एक 'सेफ हाउस' में परीक्षा के प्रश्नपत्र और उत्तर प्राप्त किए थे, जिन्हें EOU द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है.
'सेफ हाउस' से मिले थे जले हुए पेपर
ईओयू के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया था कि नीट क्वेश्चन पेपर और उत्तर रटवाने की एवज में लेन-देन के सबूत भी मिले हैं. जांच के दौरान छह पोस्ट-डेटेड चेक भी बरामद किए गए हैं. ईओयू के अधिकारियों ने सेफ हाउस से आंशिक रूप से जले हुए प्रश्नपत्र भी बरामद किए थे.
30 लाख रुपये से अधिक में बेचा था नीट का पेपर
पूछताछ के दौरान, उम्मीदवारों ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता ने परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने वालों को प्रत्येक उम्मीदवार के लिए 30 लाख रुपये से अधिक का भुगतान किया था.
बता दें कि नीट-यूजी परीक्षा एनटीए द्वारा देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) 2024 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए किया गया था.