Advertisement

Bihar Board 10th Topper: 10वीं फेल किसान की बेटी बनी जिला टॉपर, अब UPSC को बना लिया है लक्ष्‍य

Bihar Board 10th Topper: मेरिट लिस्‍ट में चौथे रैंक पर रहीं श्‍वेता कुमारी नवीनगर, जमुई के उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल की छात्रा हैं. उन्‍होंने परीक्षा में 483/500 नंबर स्‍कोर किए हैं. श्‍वेता के पिता अशोक साव और उनकी मां कल्पना देवी को उन पर बहुत गर्व है.

BSEB Topper Shweta Kumari BSEB Topper Shweta Kumari
राकेश कुमार सिंह
  • जमुई,
  • 01 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

Bihar Board 10th Topper: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट शुक्रवार 31 मार्च को जारी कर दिया गया है. कुल 81.04% स्‍टूडेंट्स इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं. मेरिट लिस्‍ट में चौथे रैंक पर रहीं श्‍वेता कुमारी नवीनगर, जमुई के उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल की छात्रा हैं. उन्‍होंने परीक्षा में 483/500 नंबर स्‍कोर किए हैं. बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2023 में पहली रैंक एक लड़के ने हासिल की, दूसरी रैंक दो लड़कियों ने साझा की, जबकि तीसरी रैंक दो लड़कों और एक लड़की ने साझा की है.

Advertisement

श्‍वेता अपने जिले की टॉपर बनी हैं. श्‍वेता के पिता एक किसान हैं और माता गृहणी हैं. उनके माता-पिता ने मैट्रिक की परीक्षा भी पास नहीं की थी, ऐसे में बेटी के टॉपर बनने के कारनामे ने उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. माता-पिता बेटी की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं.

श्‍वेता के पिता अशोक साव और उनकी मां कल्पना देवी को उन पर बहुत गर्व है. उनके माता-पिता के अनुसार उसे बचपन से ही पढ़ाई का शौक था. उन्‍हें साइंस की पढ़ाई में हमेशा रुचि थी. उन्हें उम्मीद थी कि वह भविष्य में जरूर अच्छा करेंगी.

NDA क्रैक करना चाहते हैं बिहार बोर्ड टॉपर रुम्‍मन, ऑनलाइन पढ़ाई से पाई सफलता

श्वेता अपने गांव नवीनगर के ही उच्च विद्यालय में पढ़ती हैं. यहां तक कि स्कूल में शिक्षकों की कमी भी उनकी पढ़ाई में बाधक नहीं बन सकी. अब श्‍वेता आगे चलकर UPSC क्रैक करना चाहती हैं और IAS ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. उन्‍होंने बताया कि वह दिन में 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थीं और उनका पसंदीदा विषय साइंस था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement