Advertisement

Bihar Board: 1 मिनट की देरी... 12वीं का पेपर छूटने पर हंगामा-लाठीचार्ज, फूट-फूटकर रोने लगीं छात्राएं, Video

Bihar Board 12th Exam 2024: मधेपुरा के ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर 1 मिनट की देरी होने पर 100 से अधिक छात्र को प्रवेश नहीं दिया गया है. लगातार छात्र अर्जी लगा रहे थे प्रशासन से कि हमें प्रवेश दिया जाए लेकिन दिन के 11 बजे के बाद भी प्रवेश नहीं दिया गया.

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024: भीषण जाम के चलते छूटा छात्रों का पेपर बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024: भीषण जाम के चलते छूटा छात्रों का पेपर
रंजन कुमार त्रिगुण
  • मधेपुरा/कैमूर,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

Bihar Board 12th Exam 2024: बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षा 2024 आज (01 फरवरी 2024) से शुरू चुकी है. सालभर से बोर्ड परीक्षा की जीतोड़ मेहनत कर रहे 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के लिए इम्तिहान की घड़ी है. राज्य के लाखों छात्रों आज अपने-अपने एग्जाम सेंटर पहुंचे और बोर्ड परीक्षा (Board Exam 2024) में उपस्थित हुए लेकिन इस बीच मधेपुरा और कैमूर जिले में कुछ छात्रों की बोर्ड परीक्षा छूट गई. छात्रों का एग्जाम सेंटर के बाहर रो-रोकर बुरा हाल है. 1 मिनट की देरी से एग्जाम सेंटर पर एंट्री ने मिलने से छात्र और अभिभावकों ने मधेपुरा की सड़कों पर प्रदर्शन किया. इस बीच पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों और अभिभावकों पर लाठीचार्ज कर दिया.

Advertisement

दरअसल, बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षाएं 01 से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है- पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी. 01 फरवरी को पहली शिफ्ट में 12वीं क्लास का बायोलॉजी, फिलॉसफी और दूसरी शिफ्ट में इकोनॉमिक्स विषय का पेपर आयोजित किया जा रहा है. बोर्ड परीक्षा से संबंधित दिशानिर्देशों में छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. सुबह की शिफ्ट की एंट्री सुबह 09 बजे से और दूसरी शिफ्ट की एंट्री 1:30 बजे से शुरू हो रही हैं.

1 मिनट की देरी से छूटा 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स का पेपर
मधेपुरा के ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर 1 मिनट की देरी होने पर 100 से अधिक छात्र को प्रवेश नहीं दिया गया है. लगातार छात्र अर्जी लगा रहे थे प्रशासन से कि हमें प्रवेश दिया जाए लेकिन दिन के 11 बजे के बाद भी प्रवेश नहीं दिया गया. छात्र काफी नाराज हैं, छात्र कह रहे हैं कि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सड़क जाम की समस्या से हमें देरी हुई है, हम लोग 2 घंटे पहले घर से चले थे और कई छात्र का कहना है कि ठंड की वजह से थोड़ा लेट हो गए थे. प्रशासन से लगातार आग्रह किया, निवेदन किया लेकिन छात्रों की कोई सुनने वाला नहीं है. छात्र लगातर रोड पर प्रदर्शन कर रहे हैं, पुलिस वाले खदेड़-खदेड़कर छात्रों को भगाने में लगे हैं.

Advertisement

यहां भी छूटी बिहार बोर्ड परीक्षा, बेहाल हुए छात्र
वहीं कैमूर जिले में भी इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है जहां मोहनिया शहर में इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 6 केंद्र बनाया गया है. इन 6 सेंटरों पर 4200 छात्राएं परीक्षा दे रही हैं. लेकिन निर्धारित समय से विलंब से आने के कारण 10 छात्राओं की परीक्षा छूट गई, उन्हें केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया. छात्राओं को गेट के पास मौजूद पुलिस पदाधिकारी के सामने रोती बिलखती रहीं. कई बार आरजू-विनती करती रही लेकिन फिर भी अधिकारी सरकार के नियमों का हवाला देते हुए उन्हें प्रवेश करने नहीं दिया.

भीषण जाम बना वजह
छात्राओं के परिजनों के अनुसार शहर में लगे जाम में फस जाने के कारण परीक्षा के निर्धारित समय से महज 10 मिनट विलंब से पहुंचे थे. छात्रा के परिजन अमित यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी बहन का परीक्षा प्रोजेक्ट शांति बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय मोहनिया में पड़ा हुआ है. नुआंव से परीक्षा दिलाने के लिए हम बाइक से आ रहे थे, लेकिन मोहनिया शहर के डड़वा में भीषण जाम लग जाने के कारण हम सेंटर पर 9:05 पर पहुंचे लेकिन प्रवेश नहीं दिया गया जोकि सरासर गलत है. परिजनों का कहना है कि परीक्षा के पहले दिन परेशानी होती है थोड़ा सा समझना चाहिए.

Advertisement

मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया मोहनिया शहर में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 4200 छात्राएं परीक्षा दे रही है. सरकार के गाइडलाइन के अनुसार बच्चों का जो निर्धारित समय रखा गया था उसके मुताबिक प्रवेश लिया गया. करीब 10 बच्चियां निर्धारित समय से विलंब से पहुंची जिस कारण उनका परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया गया है. परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्वक चल रहा है.

मधेपुरा से मुरारी सिंह की रिपोर्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement