
BSEB Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम आज घोषित कर दिया है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए. रिजल्ट जारी होने के बाद आप बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कई बार रिजल्ट जारी होने के बाद साइट क्रैश हो जाती है. ऐसे में आप और भी कई तरीके से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
1 से 15 फरवरी के बीच हुई थी परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा का आयोजन 1 से 15 फरवरी के बीच किया था. परीक्षा में 12 लाख 92 हजार 313 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. इस बार देखना है कि बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कैसा रहता है. अगर पिछले रिजल्ट की बात करें तो साल 2024 में 87.21 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. 12वीं बोर्ड रिजल्ट में साइंस का रिजल्ट 87.7 फीसदी रहा था, कॉमर्स का रिजल्ट 94.88 और कला का 86.15 था.
इन वेबसाइट पर जाकर चेक करें रिजल्ट
secondary.biharboardonline.com
onlinebseb.in
bsebinter.org
सर्वर डाउन होने पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
अगर रिजल्ट जारी होने के बाद सर्वर डाउन हो जाए तो आप SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको मैसेज में जाकर BIHAR12 ROLL-NUMBER
इसे 56263 पर भेजें. जैसे- BIHAR12 883788 → 56263
डिजिलॉकर पर भी जाकर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
अगर साइट क्रैश हो जाए तो आप डिजिलॉकर पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाएं या अपने फोन में ऐप डाउनलोड करें.
होम पेज पर जाकर आपको Education सेक्शन में BSEB चुनना होगा.
इसके बाद अपनी रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर मार्कशीट डाउनलोड कर लें.
BSEB Bihar Board 12th Result 2025
BSEB Bihar Board 12th Result 2025