Advertisement

बोर्ड एग्जाम में जय श्री राम, मोदी-नीतीश तक... ये सब लिखकर अच्छे नंबर मांग रहे छात्र, देखें तस्वीरें

बिहार बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों को ऐसी आंसर शीट मिली हैं जिसमें प्रश्नों के उत्तरों की जगह उल्टी-सीधी बातें लिखी हुई हैं. ऐसी आंसरशीट की कई तस्वीरों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

Bihar Board Viral Answer Sheet Bihar Board Viral Answer Sheet
राकेश कुमार सिंह
  • पटना,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

बिहार बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन जारी है. इस दौरान कई आंसर शीट ऐसी पाई गई हैं, जिसमें स्टूडेंट्स ने सही उत्तरों की जगह उल्टी-सीधी बातें लिखी हुई हैं. आंसर शीट की तस्वीरों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. किसी ने आंसर शीट में प्यार भरी बातें लिखी हुई हैं तो किसी ने राम भजन लिखकर अच्छे मार्क्स मांगे हैं.

Advertisement

उत्तर में लिखा रामभजन और मोदी-नीतिश का नाम 

बिहार के जिले जमुई में भी कॉपी चेंकिग का काम पूरा होने वाला हैं, ऐसे में इस सेंटर में चेक हुई आंसर शीट की तस्वीरें देख सभी हैरान हैं. दरअसल, एक स्टूडेंट ने प्रश्नों के उत्तर की जगह गीत और कहानियां लिखी हुई हैं. परीक्षा में सवाल आया था कि मानव भूगोल किस प्रकार है तो स्टूडेंट ने उसके जवाब में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिखा हुआ है. इसके अलावा कॉपी में प्रश्नों के जवाब में स्टूडेंट ने रामभजन 'अवध में इक दिन ऐसा आया...' की लाइनें लिखी हुई हैं. अंत में जय श्री राम और जय सीता मईया भी लिखा हुआ है. 

छात्रा ने लिखा मेरे सिर पर चोट लगी हुई है

इसके अलावा बोर्ड की एक आंसर शीट में छात्रा ने पिता की मौत का हवाला देते हुए नंबर मांगने की कोशिश की है साथ ही उत्तर की जगह प्यार भरी बातें भी लिख डाली हैं. स्टूडेंट ने कॉपी में लिखा कि मैं ज्योति... सर प्लीज मेरी बातों को समझने की कोशिश कीजिएगा. मेरा ये बोलना बहुत जरूरी है. मुझे पता है कि आप सबको मेरी बातों पर यकीन नहीं होगा, सर मेरे पापा डेथ कर गए हैं, दस दिन हुआ है और मेरी कुछ पढ़ाई भी नहीं हुई है और ऊपर से तबियत भी ठीक नहीं है. फिर भी एग्जाम देने आई, प्लीज सर नंबर दे दीजिएगा, प्लीज सर मेरा कंडीशन बहुत खराब है. मुझे आशा है कि समझेंगे सर.

Advertisement

पेपर में लिखी प्यार की बातें

बिहार बोर्ड की छात्रा ने ओमीय और अन-ओमीय तत्व के जवाब में लिखा है कि जिस प्रकार से हम जानते हैं कि प्यार जल्दी नहीं होता है, लेकिन होता है तो बहुत जबरदस्त होता है, तो इसे अन ओमीय कहते हैं. इसके आगे स्टूडेंट ने यह विश्वास भी दिलाया है कि वह मन लगाकर पढ़ाई करेगी. छात्रा ने लिखा है कि जो मेरी कॉपी चेक करेगा, प्लीज आप मुझे बहुत अच्छे मार्क्स देंगे, जिससे मैं और साहसी लड़की बनूंगी. आप नहीं जानते कि मेरे सिर पे चोट लगने के कारण मैं ठीक ढंग से पढ़ नहीं पाई.

परीक्षक ने कही ये बात

सोशल मीडिया वायरल हो रहीं इंटर पुस्तिकाओं के बारे में पूछे जाने पर परीक्षक अन्नू कुमारी ने कहा कि इस तरह की कॉपियां हमको भी जांच के दौरान मिली हैं, लेकिन कुछ अच्छी और उम्दा कॉपी भी मिली हैं. कुछ कॉपियां ऐसी भी मिली हैं, जिसमें बच्चे भावनात्मक रूप से कहीं ना कहीं शिक्षक से जुड़े होने की वजह से लिख देते हैं कि " प्लीज सर हेल्प मी, पास कर दीजिएगा या किसी प्रकार से हमारी मदद करने की कोशिश कीजिएगा". लेकिन इसका कोई असर परीक्षकों पर नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि मूल्यांकन में बाहर बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए कॉपियों का मूल्यांकन किया जाता है.

Advertisement

शिक्षक ने बताया अनाप-शनाप क्यों लिख देते हैं स्टूडेंट

प्रो. मुकेश कुमार सिंह बताते हैं कि इस तरीके की कॉपियां उन्हें भी जांच करने के दौरान मिली हैं. उन्होंने बताया कि पढ़ाई न करने की वजह से बच्चों को समझ नहीं आता है कि प्रश्नों का क्या जवाब दिया जाए. इसलिए वे अनाश-शनाप बातें कॉपियों में लिख देते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों की यह मानसिकता रहती है कि कॉपी भरा होने से परीक्षक द्वारा नंबर दे देंगे लेकिन ऐसा होता नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement