Advertisement

BSEB 10th Topper Prize Money: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को मिलेंगे लाखों रुपये, इस साल बढ़कर इतनी हुई प्राइज मनी

बिहार बोर्ड 2025 के टॉपर्स को पिछले साल के टॉपर्स के मुकाबले ज्यादा पैसे मिलेंगे. इस साल 10वीं और 12वीं टॉपर्स के लिए प्राइज मनी बढ़ाई गई है. आइए जानते है पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को कितने रुपये मिलेंगे.

BSEB 10th-12th Topper Prize Money 2025 BSEB 10th-12th Topper Prize Money 2025
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

Bihar Board 10th Topper Prize Money: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं 2025 के परिणाम जल्द ही बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. इसके अलावा, आप अपना परिणाम aajtak.in पर भी चेक कर सकते हैं. इस साल 10वीं और 12वीं में पास होने वाले छात्रों का इंटरव्यू बोर्ड द्वारा लिया जाएगा. साथ ही, टॉपर्स की लिस्ट में शामिल होने वाले छात्रों को बिहार बोर्ड पुरस्कार भी प्रदान कर सकता है.

Advertisement

इतना मिलेगा इनाम

पिछले साल टॉपर्स को जो पुरस्कार राशि दी जाती थी, इस बार उस राशि में दोगुनी वृद्धि की गई है. अब 12वीं और 10वीं दोनों बोर्ड के टॉपर्स को एक नई और बढ़ी हुई पुरस्कार राशि मिलेगी. इस बार, जो छात्र प्रथम स्थान पर आएंगे, उन्हें 2 लाख रुपये मिलेंगे, साथ ही उन्हें लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल भी दिया जाएगा. 

वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी, जो पिछले साल केवल 75,000 रुपये थी. तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा, चौथे से लेकर दसवें स्थान तक के छात्रों को 30,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

पहला स्थान: 1 लाख की जगह अब 2 लाख
दूसरा स्थान: 75,000 से बढ़ाकर 1.5 लाख
तीसरा स्थान: 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख
चौथा से दसवां स्थान: 10,000 से बढ़ाकर ₹20,000

Advertisement

Check Bihar Board 10th Result on Aajtak.in

Check Bihar Board 12th Result on Aajtak.in

बिहार बोर्ड के परिणाम को ऐसे चेक कर सकते हैं

बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित करने के बाद, छात्र *aajtak.in* की वेबसाइट के माध्यम से सबसे तेज़ और सही परिणाम चेक कर पाएंगे. यहां पर छात्रों को अपनी प्रोविजनल मार्कशीट और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की सुविधा भी मिलेगी. परिणाम की घोषणा के बाद, छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं:

aajtak.in पर बिहार बोर्ड रिजल्ट ऐसे चेक करें:

Step 1: सबसे पहले, बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद *aajtak.in* की वेबसाइट पर जाएं.
Step 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: यहां पर 'बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
Step 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
Step 5: आपकी 10वीं क्लास की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे ध्यान से चेक करें.
Step 6: ऑनलाइन मार्कशीट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement