Advertisement

बिहार चुनाव: PM मोदी ने कहा, मातृभाषा में होगी मेडिकल-इंजीनियरिंग की पढ़ाई

बिहार विधानसभा चुनाव रैली में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सासाराम पहुंचे. यहां अपनी पहली सभा में पीएम मोदी ने हिंदीभाषी युवाओं को कहा कि अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई मातृभाषा में होगी.

PM Narendra Modi (file Photo) PM Narendra Modi (file Photo)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

बिहार में चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है. यहां हर पार्टी अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही हैं. इस चुनावी संग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी सभाओं की शुरुआत की. सासाराम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उन्होंने पहली सभा की.

सासाराम में बोलते हुए पीएम मोदी ने युवाओं की शिक्षा, रोजगार और सरकारी नौकरियों को लेकर भी सरकार की इच्छाशक्त‍ि और जमीनी बदलावों पर बात की. उन्होंने कहा कि सरकारी भर्ती प्रक्र‍िया में जो सुधार किए जा रहे हैं, उसका लाभ भी बिहार को मिलना तय है. प्रतियोगी परीक्षाओं के स्वरूप में बदलाव को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस शहर के लोग भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बड़े बड़े शहर की तरफ रुख करते हैं. इसमें उनका धन और ऊर्जा सभी खर्च होते हैं. अब सरकार की ओर से कॉमन इंट्रेंस टेस्ट की पहल ये समस्या सुलझाएगी. कॉमन इंट्रेंस टेस्ट की इस एक परीक्षा से सभी सरकारी नौकरियों में भर्ती होगी. 

देखें: आजतक LIVE TV

इसके अलावा उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का संदर्भ देते हुए कहा कि आज वो सरकार के शिक्षा के लिए किए प्रयासों को देखकर बहुत खुश होते. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से मातृभाषा में शिक्षा को लेकर बड़ा प्रयास किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम रैली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिये ये कोशिश होगी कि मेडिकल-इंजीनियरिंग से लेकर सभी तकनीकी कोर्सेज को मातृभाषा में पढ़ाया जाए. इससे गांव के, गरीबों के बच्चों का डॉक्टर-इंजीनियर बनने का सपना पूरा होगा. पीएम ने बताया कि इस बिंदु को बिहार में चुनावी मेनिफेस्टो में शामिल किया गया है.

बता दें कि सासाराम रैली के दौरान पीएम के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहे. पीएम ने यहां राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. यहां से रैली के दौरान पीएम मोदी गया में पहुंचे, जहां उनके साथ मंच पर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी मौजूद रहे. गया में भी पीएम मोदी के निशाने पर महागठबंधन रहा और पीएम ने कहा कि आज के बिहार में लालटेन की जरूरत नहीं है, अब बिजली की खपत बढ़ने लगी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें  

LIVE: मोदी का मिशन बिहार, सासाराम-गया के बाद थोड़ी देर में भागलपुर में रैली

बिहार चुनाव: गया में पीएम मोदी का वार- आज के बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement