Advertisement

School Reopen: बिहार में अनलॉक-3 शुरू, जानें स्‍कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर खोलने पर क्या हैं निर्देश

School Reopen: राज्‍य में अभी शैक्षणिक संस्‍थानों को खलने की अनुमति नहीं दी गई है. स्‍कूल-कॉलेज अभी अगले आदेश तक बंद रहेंगे और किसी भी तरह की ऑफलाइन क्‍लासेज़ आयोजित करने की फिलहाल अनुमति नहीं है.

School Reopen: School Reopen:
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • फिलहाल सभी शैक्षणिक संस्‍थान बंद ही रखे जाएंगे
  • स्‍कूल-कॉलेज खोलने पर फैसला जल्‍द लिया जाएगा

School Reopen: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काबू में आने के बाद अब दुकानों-बाजारों को फिर से खुलने की इजाजत दी जा रही है. राज्‍य में अब अनलॉक-3 शुरू हो रहा है जिसके तहत 23 जून से कोरोना लॉकडाउन की पाबंदियों में छूट मिलनी शुरू होंगी. सरकार ने दफ्तरों में 100 फीसदी उपस्थिति को मंजूरी दे दी है मगर स्‍कूल- कॉलेजों पर अभी ताले लगे रहेंगे.

Advertisement

बता दें कि अभी शैक्षणिक संस्‍थानों को खलने की अनुमति नहीं दी गई है. स्‍कूल-कॉलेज अभी अगले आदेश तक बंद रहेंगे और किसी भी तरह की ऑफलाइन क्‍लासेज़ आयोजित करने की फिलहाल अनुमति नहीं है. शैक्षणिक संस्‍थानों में कोचिंग सेंटर्स भी आते हैं और कोचिंग क्‍लासेज़ भी ऑफलाइन आयोजित नहीं की जा सकेंगी. शैक्षणिक संस्‍थानों को खोलने के लिए आदेश बाद में जारी किया जाएगा.

हालांकि, कोविड-19 के खतरे को देखते हुए रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू अभी लागू रहेगा. वहीं राज्य में सभी सरकारी और निजी दफ्तर अब 100 फीसदी उपस्थिति के साथ शुरू होंगे. दुकानें शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी. आम लोगों के लिए पार्क और चिड़ियाघर को भी खोल दिया गया है. नियमों के मुताबिक सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए पार्क और चिड़ियाघर आम लोगों के लिए खुले रहेंगे.

Advertisement

अभी राज्‍य में किसी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन और खेल कूद की कोई भी आयोजन पर रोक जारी रहेगी. शादियों में केवल 25 लोग ही शामिल हो पाएंगे. श्राद्ध कार्यक्रम में भी केवल 25 लोग शामिल हो पाएंगे. सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल, क्लब और जिम अभी भी बंद रहेंगे. महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अभी भी बहुत सारी पाबंदियां लागू रहेंगी.

बिहार शिक्षा विभाग ने इस वर्ष सबसे पहले बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कर कोरोना की दूसरी लहर के खतरे से पहले ही रिजल्‍ट जारी कर दिए थे. बोर्ड ने अब एक या दो विषयों में फेल हुए छात्रों के लिए कंपार्टमेंटल एग्‍जाम भी रद्द कर दिए हैं और सभी छात्रों को ग्रेस मार्क्स के साथ प्रमोट कर दिया है. नए शैक्षणिक सत्र के लिए स्‍कूलों में ऑफलाइन क्‍लासेज़ अनलॉक के अगले फेज़ में शुरू हो सकती हैं. महामारी के खतरे को ध्‍यान में रखते हुए ही कोई फैसला लिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement