Advertisement

सवा 2 लाख शिक्षकों को नौकरी देकर बिहार ने बनाया रिकॉर्ड, CM नीतीश ने सौंपे नियुक्ति पत्र

बीपीएससी से अनुशंसित 96 हजार 823 शिक्षकों को एक दिन में नियुक्ति पत्र दिया गया. पटना के गांधी मैदान में गांधी मैदान में 26 हजार 935 शिक्षकों शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपे. जबकि अन्य 85 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को जिला मुख्यालयों में प्रभारी मंत्रियों द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया.

बिहार के मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे बिहार के मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे
आदित्य वैभव
  • पटना,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा  नवनियुक्ति शिक्षकों के लिए आज (13 जनवरी 2024) पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने  ऐतिहासिक गांधी मैदान में 26,935 शिक्षकों समेत प्रदेशभर में एक साथ 96,823 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisement

दरअसल, शनिवार को बीपीएससी से अनुशंसित 96 हजार 823 शिक्षकों को एक दिन में नियुक्ति पत्र दिया गया. पटना के गांधी मैदान में गांधी मैदान में 26 हजार 935 शिक्षकों शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपे. जबकि अन्य 85 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को जिला मुख्यालयों में प्रभारी मंत्रियों द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया. इस बीच 'कौन बनेगा करोड़पति' टीवी गेम शो में 5 करोड़ रुपये की राशि जीतने वाली सुशील कुमार को भी नियुक्ति पत्र दिया गया.

बिहार नवंबर 2023 से जनवरी 2024 तक लगभग सवा दो लाख नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने वाला देश में पहला राज्य बन गया है. बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए परीक्षा का आयोजन 7 से 15 दिसंबर तक किया गया था. इस दूसरे चरण की परीक्षा के तहत कुल 1.20 लाख पदों पर भर्ती निकाली गई थी. इसमें करीब आठ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इस परीक्षा के बाद 1.10 लाख अभ्यर्थी सफल हुए है. जिन्हें 13 जनवरी को नियुक्त पत्र सौंपा गया.

Advertisement

इनमें पहले फेज के सप्लीमेंट्री में सफल हुए 2,727 अभ्यर्थी भी शामिल हैं, जिन्हें गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया गया है. 14 जिलों के सभी नियुक्त शिक्षकों को पटना बुलाया गया है. इनमे सबसे अधिक सारण जिले के करीब 3,500 शिक्षक हैं. सभी जिलों से शिक्षकों को लाने के लिए यात्री बसों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा बिहार के अलग-अलग 24 जिलों में भी दोपहर तीन बजे से नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

शिक्षा मंत्री ने की सीएम की तारीख
इस मौके पर बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने नीतीश सरकार  के कार्यों की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'आपके (नीतीश) के तहत, राज्य सरकार नौकरियों को बढ़ाने की कोशिश कर रही है, लेकिन ऐसे लोग हैं जो नफरत फैलाने में व्यस्त हैं. राज्य सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 725 से अधिक पुल और पुलिया बनाए गए थे. बिहार ने आपके साथ अभूतपूर्व विकास दर्ज किया है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे ऐसी जगह कभी नहीं मिली, जिसने 1 लाख से अधिक नौकरियां दी हों. जब राज्य के लिए नीतीश की उपलब्धियों का वर्णन करने की बात आती है, तो शब्दकोश छोटा पड़ जाता है."

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बताया ऐतिहासिक दिन
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो वादा किया था उसे पूरा किया है. आज ऐतिहासिक दिन है. बिहार ने रिकॉर्ड कायम किया है और यहां एक से अधिक शिक्षकों को नौकरी मिली है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले 2 नवंबर 2023 को एक लाख 12 हजार नव नियुक्त शिक्षकों को पूरे बिहार में एक दिन में नियुक्ति पत्र दिया गया था. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले चरण में 1,40,741 पदों पर बहाली निकाली गई थी. करीब 9 लाख अभ्यर्थी पहले चरण की परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 1.12 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement