Advertisement

स्कूल हॉलीडे पर मचे सियासी घमासान पर अब बिहार श‍िक्षा विभाग ने दी ये सफाई

इसे लेकर शिक्षा विभाग ने कहा है कि सामान्य प्रशासन के गाइड लाइन पर कैलेण्डर बनाया गया है. शिक्षा विभाग के मुताबिक़ सामान्य स्कूल और उर्दू स्कूलों के लिए अलग-अलग कैलेंडर बने हैं.

प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
आदित्य वैभव
  • पटना ,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच शिक्षा विभाग ने अपनी सफाई दी है. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने कहा है कि सामान्य प्रशासन के गाइड लाइन पर कैलेण्डर बनाया गया है. शिक्षा विभाग के मुताबिक़ सामान्य स्कूल और उर्दू स्कूलों के लिए अलग-अलग कैलेंडर बने हैं. शिक्षा विभाग के मुताबिक़ इस साल भी छुट्ट‍ियां पिछले साल की तरह हैं. 

Advertisement

असल में, शिक्षा विभाग ने एक दिन पहले सरकारी स्कूलों में छुट्टियों के दो कैलेंडर जारी किए थे. इसमें उर्दू स्कूलों के लिए अलग कैलेंडर जबकि गैर उर्दू स्कूलों के लिए अलग छुट्टियों का कैलेंडर बनाया गया है. इस प्रकरण के एक दिन पहले छुट्टियों का सिर्फ एक कैलेंडर सामने आया था और अब दूसरा कैलेंडर भी सामने आ गया है. 

पहला कैलेंडर जारी करते ही सरकार निशाने पर आई थी
दरअसल, इसके पहले जब बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने जब एक ही कैलेंडर जारी किया था तो सरकार निशाने पर आ गई थी. बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर अजय आलोक ने कहा था कि नीतीश कुमार बिहार को इस्लामिक स्टेट घोषित कर दें. उन्होंने नीतीश सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल के लिए छुट्टियों के कैलेंडर में इसकी झलक दिख रही है. हिंदुओं के त्यौहार पर छुट्टियां रद्द कर दी गईं और ईद पर तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया. डॉक्टर अजय आलोक ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार पहले ही दुर्गा पूजा की छुट्टियों में कटौती कर चुकी है. उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार बिहार को इस्लामिक स्टेट घोषित कर दें, यही बेहतर होगा.

Advertisement

अलग-अलग कैलेंडर में अलग-अलग छुट्टियां
केवल उर्दू स्कूलों में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश होता था. लेकिन अब दो अलग–अलग कैलेंडर में अलग–अलग छुट्टियों का प्रावधान सामने आया है. उर्दू स्कूलों में ईद की छुट्टी तीन दिनों की जबकि गैर उर्दू स्कूलों में एक दिन की छुट्टी की गई है. वहीं, बकरीद पर उर्दू स्कूलों में तीन दिनों की जबकि गैर उर्दू स्कूलों में एक दिन की छुट्टी की गई है. 

गैर उर्दू स्कूलों में महाशिवरात्रि, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जानकी नवमी की छुट्टी होगी जबकि उर्दू स्कूलों में ये छुट्टियां नहीं होंगी. उर्दू और गैर उर्दू दोनों स्कूलों में चेहल्लुम पर एक दिन की छुट्टी रखी गई है. 

छठ पूजा में दोनों कैलेंडरों में एक जैसी छुट्टी
उर्दू स्कूलों में मुहर्रम पर दो दिन और गैर उर्दू में एक दिन की छुट्टी होगी. छठ पूजा पर दोनों कैलेंडर में तीन दिन की छुट्टी शामिल की गई है. गैर उर्दू स्कूलों में रक्षाबंधन, तीज और जिउतिया की कोई छुट्टी नहीं होगी, इन छुट्टियों की कटौती की गई है. 27 नवंबर के तारीख में ही दोनों कैलेंडर को जारी किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement