
Bijnor School Viral Video: बिजनौर के जाने-माने स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, 12वीं कक्षा की फेयरवेल वाले दिन छात्र कैंपस के अंदर ट्रैक्टर लेकर घुस गए थे. वायरल वीडियो में 6-7 बच्चे ट्रैक्टर के बोनट पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस स्कूल का यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है.
ट्रैक्टर में छात्रों ने बजाए गाने
सूत्रों का कहना है कि स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए फेयरवेल का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी बच्चे शामिल हुए थे. प्रोग्राम के बीच में ही डीजे ने काम करना बंद कर दिया, जिसके कारण बच्चे स्कूल के अंदर ट्रैक्टर ले आए, ट्रैक्टर में साउंड सिस्टम लगा हुआ था. इसके बाद छात्रों ने ट्रैक्टर को कैंपस में घुमाया और गाने चलाकर डांस भी किया.
स्कूल प्रिंसिपल ने कही ये बात
आजतक की टीम ने स्कूल प्रिंसिपल रिंसी से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं फेयरवेल वाले दिन छुट्टी पर थी. प्रिंसिपल ने इस बारे में मैनेजमेंट से बात करने की सलाह दे दी. जब आजतक ने उनसे पूछा कि वह प्रबंधन का नंबर दें तो उन्होंने मना कर दिया.
गाना सुनने के लिए छात्रों ने जोखिम में डाली अपनी जान
स्कूल के छात्र गाने सुनने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना ट्रैक्टर के बोनट पर बैठे और उसे चलाया भी. वायरल वीडियो में ट्रैक्टर के बोनट पर बच्चे लाइन से बैठे हुए हैं और उसके आसपास पूरे स्कूल के बच्चे खड़े होकर यह सह देख रहे हैं. ऐसे में ना तो कोई टीचर नजर आ रहा है ना ही स्कूल का और कोई कर्मी. स्कूल में इस तरह से बड़े वाहन को अंदर ले जाने पर सिक्योरिटी गार्ड ने नहीं रोका? या पूरे स्कूल में कोई भी टीचर मौजूद नहीं था? ऐसे तमाम सवाल स्कूल प्रशासन पर खड़े होते हैं. अगर इसमें किसी बच्चे की जान को कुछ हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता.
राजस्थान के सैंट मैरी स्कूल में हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचे थे छात्र
इससे पहले राजस्थान के सैंट मैरी स्कूल फेयरवेल पार्टी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जहां 12वीं के फेयरवेल प्रोग्राम में बच्चे हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे और स्कूल ग्राउंड में लैंड कराया था.