
Rajasthan Board 10th, 12th Exam 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) के रेगुलर परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल आज से शुरू हो गए हैं. ये परीक्षाएं 18 फरवरी तक चलेंगी. प्रैक्टिकल परीक्षा से संबंधित स्कूलों की आंसर-शीट, ग्राफ पेपर, ड्राइंग शीट आदि परीक्षा केंद्रों को भेज दी गई हैं.
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि विद्यालयों में विषय वार नियुक्ति परीक्षकों की सूची, रोल नंबर और प्रायोगिक परीक्षा के अनुदेश आदि बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. जिसका स्कूल हेड अपनी आईडी पासवर्ड से प्रिंटआउट ले सकते हैं. इसके साथ ही परीक्षा संबंधी जरूरी सूचनाएं भी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
13 फरवरी से शुरू होंगे प्राइवेट परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल
मेघना चौधरी ने बताया कि बोर्ड द्वारा नियुक्त परीक्षकों की सूचना उनके पंजीकृत मोबाइल पर भेज दी जाएगी. प्राइवेट परीक्षार्थियों की परीक्षा 13 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्राइवेट परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं की सूचना एवं एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर प्रैक्टिकल एग्जाम से एक सप्ताह पहले अपलोड की जाएंगी. प्राइवेट परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
राजस्थान 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम (Rajasthan Board Date Sheet 2023) भी जारी कर दिया गया है. राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएंगी. सीनियर सेंकडरी परीक्षाएं गुरुवार 09 मार्च से शुरू होगी और बुधवार 12 अप्रैल को समाप्त होंगी. वहीं सेंकडरी, प्रवेशिका और समकक्ष परीक्षाएं गुरुवार 16 मार्च से शुरू होंगी और मंगलवार 11 अप्रैल को समाप्त होंगी. सभी परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 के सत्र में होंगी. पूरी डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें-
बता दें कि बोर्ड इस साल राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 21,12 ,206 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं. इनमें सीनियर सेकंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 31 हजार 72, सेकंडरी परीक्षा में 10 लाख 68 हजार 383, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 5 हजार 609 और प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 142 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं.