Advertisement

Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड का पेपर लिख रहे थे दोस्त-रिश्तेदार, पकड़े गए 'फर्जी छात्रों' को जेल भेजा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं-10वीं परीक्षा का पेपर नूंह जिले के कई परीक्षा केंद्रों से आउट होने की खबरों के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. सोमवार को माउंट अरावली पब्लिक स्कूल नूंह से बड़ी तादाद में ओपन परीक्षा दे रहे 34 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा था. इन परीक्षार्थियों में से कुछ को बाल सुधार गृह फरीदाबाद तो कुछ परीक्षार्थियों को जिला कारागार नूंह भेजा गया है. 

Board Exam (सांकेतिक तस्वीर) Board Exam (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नूंह,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

Haryana Board Exam 2025: हरियाण के नूंह में स्थित एक ही एग्जाम सेंटर से पकड़े गए फर्जी छात्रों को जेल भेज दिया गया है. सोमवार को माउंट अरावली पब्लिक स्कूल नूंह से 34 डमी कैंडिडेट्स गिरफ्तार किए गए थे, जो किसी दूसरे छात्र का पेपर लिख रहे थे. फर्जी परीक्षार्थियों को मंगलवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है. 

Advertisement

दरअसल, पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थियों में तीन छात्राओं के अलावा चार नाबालिग समेत कुल 34 फर्जी परीक्षार्थी शामिल थे. साइबर थाना नूंह पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है. कुछ फर्जी परीक्षार्थियों को रिमांड पर लेने की तैयारी भी की जा रही है. ओमबीर सिंह साइबर थाना नूंह इंस्पेक्टर ने कहा कि जांच के दौरान पता चला है कि कुछ लोग दोस्ती-रिश्तेदारी निभाने के लिए पैसे लेकर असली परीक्षार्थियों की जगह फर्जी परीक्षा दे रहे थे. साइबर थाना नूंह पुलिस इस मामले की जनता से जांच में जुटी हुई है. इस केस में अभी बहुत से छात्रों एवं अन्य लोगों की गिरफ्तारी होनी बाकी है.

बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं-10वीं परीक्षा का पेपर नूंह जिले के कई परीक्षा केंद्रों से आउट होने की खबरों के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. सोमवार को माउंट अरावली पब्लिक स्कूल नूंह से बड़ी तादाद में ओपन परीक्षा दे रहे 34 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा था. इन परीक्षार्थियों में से कुछ को बाल सुधार गृह फरीदाबाद तो कुछ परीक्षार्थियों को जिला कारागार नूंह भेजा गया है. 

Advertisement

साइबर थाना नूंह पुलिस ऐसे परीक्षार्थियों का रिमांड लेने की तैयारी कर रही है, जो पैसे के लालच में असल परीक्षार्थी की जगह फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे थे. कुल मिलाकर नकल को लेकर अब पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से संजीदा है. इसी का नतीजा है कि बड़ी तादाद में एक ही परीक्षा केंद्र से 34 फर्जी परीक्षार्थी पकड़ में आ सके. बोर्ड परीक्षा के दौरान डीसी विश्राम कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह परीक्षा केंद्रों पर दौरा कर रहे हैं. हरियाणा में पेपर लीक और नकल की घटनाओं के बाद पुलिस व प्रशासन अब सख्त नजर आ रहे हैं.

नूंह से कासिम खान की रिपोर्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement