Advertisement

Board Exam: परीक्षा के बचे हैं 90 दिन, पढ़ा हुआ याद नहीं रहता तो ये टिप्स अपनाएं

Board Exam: मनो चिक‍ित्सा के अनुसार तीन ऐसे टूल हैं जो बच्चों को तैयारी में काफी मददगार हो सकते हैं. इससे उनकी याद रख पाने की क्षमता भी बढ़ती है. मसलन हिस्ट्री की तारीखें, पात्र और घटनाओं का सीक्वेंस भी वो समझकर याद रख सकते हैं. आइए यहां जानते हैं कि वो तीन टूल कौन कौन से हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

Board Exam Preperation Tips: कई बार खूब-खूब पढ़ने के बाद भी कुछ घंटे बाद कई छात्रों को लगता है कि अभी शायद विषय ठीक से तैयार ही नहीं है. कुछ छात्र तो यहां तक महसूस करते हैं जैसे वो पिछला पढ़ा हुआ सब भूल गए. एक्सपर्ट बताते हैं कि इसके पीछे कई मनोवैज्ञानिक कारण होते हैं जिसके कारण हमेशा लगता है कि पढ़ा हुआ याद नहीं रहा. 

Advertisement

मनोचिकित्सक डॉ सत्यकांत त्रिवेदी कहते हैं कि बोर्ड एग्जाम का प्रेशर बच्चों के मन में कई साल पहले डाल दिया जाता है. इसे एक ऐसी परीक्षा के तौर पर पेश किया जाता है जैसे इससे पूरे परिवार की प्रत‍िष्ठा जांची जानी है. बोर्ड एग्जाम के इस प्रेशर के कारण भी ज्यादातर बच्चों के मन में इसको लेकर स्ट्रेस होता है. वो परफार्मेंस प्रेशर में जीते हैं. सबसे पहले तो ये प्रैक्ट‍िस बंद होनी चाहिए. बोर्ड एग्जाम को एकदम नॉर्मलाइज किया जाना चाहिए. इसके अलावा तीन ऐसे टूल हैं जो बच्चों को तैयारी में काफी मददगार हो सकते हैं. इससे उनकी याद रख पाने की क्षमता भी बढ़ती है. मसलन हिस्ट्री की तारीखें, पात्र और घटनाओं का सीक्वेंस भी वो समझकर याद रख सकते हैं. आइए यहां जानते हैं कि वो तीन टूल कौन कौन से हैं. 

Advertisement

नींद: सबसे पहला और जरूरी टूल है भरपूर नींद. अगर कोई छात्र मान लीजिए नौ या दस घंटे भी सोता है तो उसे इसके लिए टोकना नहीं चाहिए. क्योंकि उसके पास बचे 14 से 15 घंटे होते हैं जब वो पढ़ाई को वक्त दे सकते हैं. बच्चों को कभी भी सोने से जगाना नहीं चाहिए. अगर वो पूरी नींद लेते हैं तो उनके परफार्मेंस लेवल में सकारात्मक असर पड़ता है, इसे लेकर कई और स्टडी भी हो चुकी हैं. 

डाइट: अब दूसरा टूल है, अच्छी डाइट. बच्चा अगर दिन या रात का एक बड़ा वक्त तैयारी में बिताता है तो उसकी डाइट भी खास होनी चाहिए. सबसे ज्यादा जरूरी है कि उसका शरीर हाइड्रेट रहे, इसके लिए पानी के अलावा नारियल पानी या जूस वगैरह दिया जा सकता है. इसके अलावा खाने में प्रोटीन और विटामिन युक्त भोजन परोसना चाहिए. भोजन की सबसे जरूरी शर्त है कि वो सुपाच्य होना चाहिए. 

एक्सरसाइज: बोर्ड एग्जाम की तैयारी में ऐसा देखा जाता है कि बच्चे घर से एकदम निकलना ही बंद कर देते हैं. अगर घर से बाहर टहलने निकल भी गए तो उनके दिमाग में किताबों के अक्षर ही कौंधते रहते हैं. इसलिए बोर्ड एग्जाम की तैयारी के दौरान तीसरा और महत्वपूर्ण टूल एक्सरसाइज है. अगर बच्चा अपनी हॉबी के अनुसार खेल चुनकर खेलना चाहे तो उसे प्रोत्साहित करना चाहिए. जब उसका शरीर एक्ट‍िव रहता है तो ब्रेन भी उतना ही एक्ट‍िव रहता है. उसे विषयों को रुचि लेकर पढ़ने और उसे याद रखने में आसानी होती है. 

Advertisement

एग्जाम स्ट्रेस को ऐसे करें हैंडल: 

- अपने बारे में वास्तविकता स्वीकार करें, उसी के हिसाब से तैयारी करें. 
- कोई एक तय पर्सेंटेज को अपना गोल न बनाएं, क्षमता अनुसार पढ़ाई करें. 
- इनपुट्स पर फोकस करें, अभी से आउटपुट यानी रिजल्ट का न सोचें. 
- खुद पर जबरन हार्ड रूटीन न थोपें, समझदारी के साथ एक टाइमटेबल बनाकर पढ़ें. 
- अपना स्क्रीन टाइम इस दौर में घटाने की कोश‍िश करें. 
- एकाग्रता बढ़ाने के चक्कर में कोई दवा या ब्लैक कॉफी जैसी चीजें न लें. 
- अपने बारे में अपने दोस्तों और पेरेंट्स से बात करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement