Advertisement

Board Exams 2025: बोर्ड एग्जाम शुरू होते ही बैक-टू-बैक पेपर लीक... अब तक यहां-यहां हुई परीक्षा में गड़बड़ी

बोर्ड परीक्षा शुरू होते ही बैक-टू-बैक पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को हरियाणा 12वीं अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद शुक्रवार को 10वीं मैथ्स का पेपर लीक होने का मामले सामने आया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा से भी पेपर लीक की खबरे सामने आई हैं.

Board Exam Paper leak 2025 (Image: Meta AI) Board Exam Paper leak 2025 (Image: Meta AI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

साल 2025 की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं और इसी के साथ पेपर लीक के भी कई मामले सामने आए हैं. हरियाणा से लेकर महारष्ट्र और ओडिशा में बोर्ड परीक्षा के दौरान भारी चूक हुई है. यूपी के एटा जिले में एक टीचर ने बोर्ड परीक्षा का पेपर व्हाट्सऐप ग्रुप पर ही भेज डाला तो वहीं, नूंह में कक्षा 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया. पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं.

Advertisement

हरियाणा में दो बार पेपर लीक की घटना

27 फरवरी 2025, शुक्रवार को हरियाणा में नूंह के पुनहाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10वीं कक्षा के गणित विषय का पेपर लीक हो गया. 10वीं पेपर लीक की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम फरीदाबाद से संचालित एसटीएफ और उप-मंडल क्वेश्चन पेपर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम पुन्हाना के एग्जाम सेंटर पहुंची. जांच के दौरान टीम ने पेपर लीक में दो छात्रों की मिलीभगत पाई. इसके बाद हरियाणा में एक और पेपर लीक की घटना सामने आई. गुरुवार को नूंह के टपकन गांव के परीक्षा केंद्र से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं इंग्लिश पेपर लीक हो गया. सेंटर अधीक्षक के बयान पर नूंह सदर थाना पुलिस ने पेपर लीक मामले में तीन परीक्षार्थियों और दो सुपरवाइजरों समेत पांच लोग पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं का पेपर लीक होने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने आनन फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी है. उन्होंने बताया कि अभी तक पेपर लीक केस में पांच छात्रों पर एफआईआर दर्ज की गई है और दो शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण हटा दिया गया है. उन्होंने दावा किया कि बोर्ड पूरी तरह विफल नहीं हुआ है, बल्कि सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं

उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही

उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. एटा जिले के चौधरी बीएल इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक अंजू यादव ने गणित का पेपर आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दिया. यह घटना शनिवार सुबह परीक्षा के दौरान हुई. 

परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद सुबह 9:37 बजे, अंजू यादव ने प्रश्नपत्र को व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दिया. इस ग्रुप में एटा के जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS), स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र अधीक्षक सहित 125 अधिकारी शामिल थे. 

मध्य प्रदेश में भी पेपर लीक का झूठा दावा!
 
मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. 12वीं क्लास की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च तक और 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक निर्धारित हैं. करीब 16 लाख से ज्यादा (10वीं में 9.53 लाख और 12वीं में 7.06 लाख छात्र) विद्यार्थी इन बोर्ड परीक्षाओं में बैठेंगे. इस बीच इंदौर में पेपर लीक का झूठा दावा करके छात्रों से ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है.

Advertisement

इंदौर क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि एमपीपीएससी की तरह एमपी बोर्ड परीक्षा के छात्रों से फर्जी पेपर लीक का दावा करके ठगी की कोशिश की जा रही है. मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर कुछ ग्रुप्स में 10वीं और 12वीं परीक्षा के पेपर लीक करने का दावा किया जा रहा है. ताकि छात्रों से पैसे ऐंठे जा सकें. इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी का कहना है कि यह केवल झूठा दावा करके छात्रों से धोखाधड़ी की कोशिश है. क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में चेतावनी दी है और जल्द ही इस मामले में एक एडवाइजरी जारी करने की बात कही है. 

ओडिशा में बोर्ड परीक्षा के दिन बड़ी चूक

ओडिशा बोर्ड 10वीं साइंस के पेपर में एक बड़ी गलती सामने आई है, जिसे एग्जाम रूम में पेपर बांटे जाने के बाद एक छात्र और टीचर ने ढूंढा था. ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ने 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम के साइंस के क्वेश्चन पेपर में हुई गलती को स्वीकार भी कर लिया है. 

दरअसल, शनिवार को ओडिशा के 3,111 केंद्रों पर 10वीं साइंस का पेपर आयोजित किया था. एग्जाम रूम में साइंस का पेपर बांटे जाने के बाद छात्रों और शिक्षकों ने पेपर में एक गलती पकड़ ली. साइंस सेट-सी का पेपर 100 अंकों के बजाय 96 अंकों था. हालांकि, अन्य तीन सेटों में पूरे अंकों के प्रश्न शामिल थे. इस मामले में ओडिशा बोर्ड (बीएसई) के अध्यक्ष श्रीकांत तराई ने वादा किया कि छात्रों के साथ पक्षपात करने से रोकने के लिए उचित सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी. सेट-सी के पेपर में चार अंकों का प्रश्न गायब था. बोर्ड इसकी जांच कर रहा है और इस गलती के कारण छात्रों को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा, "मूल्यांकन करते समय उचित कदम उठाए जाएंगे."

Advertisement

मणिपुर में भी पेपर लीक की घटना

मणिपुर में चल रही कक्षा 10वीं (HSLC) बोर्ड परीक्षा के दौरान सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र के लीक होने की घटना सामने आई है. इस मामले में बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर (BOSEM) ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है और इस पर कड़ी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

BOSEM के सचिव एस. जिते लाल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एक जांच शुरू की गई है और जिन लोगों ने यह काम किया है, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

झारखंड में पेपर लीक

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने पेपर लीक की घटना के बाद झारखंड बोर्ड 10वीं हिंदी और साइंस की परीक्षा रद्द कर दी है. बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है. परीक्षा दे चुके छात्र अब नई एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे हैं.   

दरअसल, झारखंड 10वीं हिंदी का पेपर 18 फरवरी को और साइंस का पेपर 20 फरवरी को आयोजित किया गया था. परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही साइंस थ्योरी का पेपर व्हॉट्सएप और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद 20 फरवरी को हिंदी का पेपर भी वायरल हो गया. लेकिन जब छात्रों ने इस बारे में जेएसी सचिव जयंत मिश्रा को बताया तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि वायरल हो रहा सेट बदल दिया जाएगा. पेपर लीक होने के बाद जैक अधिकारी बचाव करते नजर आए. मुख्य सचिव अलका तिवारी ने एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की. जांच के बाद जेएसी ने नोटिस जारी कर पहली शिफ्ट में हुई दोनों परीक्षाएं रद्द कर दीं.

Advertisement

महाराष्ट्र में पेपर लीक की घटना

वहीं, महाराष्ट्र जालना जिले के बदनापुर स्थित एक परीक्षा केंद्र में मराठी विषय की परीक्षा चल रही थी, तभी पेपर लीक होने की खबर आई. जानकारी के अनुसार, प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही लीक हो गया और कुछ ही समय में यह बदनापुर के सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) केंद्रों तक पहुंच गया. महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा शुरू होते ही पेपर लीक का मामला सामने आया है. 21 फरवरी को प्रथम भाषाओं के पेपर के साथ एसएससी बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुईं, लेकिन कुछ ही देर बाद पेपर लीक हो गया. महाराष्ट्र के जालना जिले में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के मराठी विषय का पेपर लीक हो गया है. इस घटना से राज्य में शिक्षा व्यवस्था और परीक्षा की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement