Advertisement

महाराष्ट्र में टले बोर्ड एग्जाम तो लोग बोले- कोविड काल में मत लीजिए ये 'परीक्षा'

महाराष्ट्र सरकार के इस कदम से अन्य राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं टालने की मांग उठने लगी है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर लोग हैशटैग कैंसिल बोर्ड एग्जाम के साथ लगातार ट्वीट कर रहे हैं.

प्रतीकात्‍मक फोटो (getty) प्रतीकात्‍मक फोटो (getty)
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

देश में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. रिकवरी रेट जहां कम होता जा रहा है वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में बेड की कमी भी होती जा रही है. कोविड संक्रमण की इस भयावह स्थिति में आने वाले कुछ दिनों में बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालातों को देखते हुए राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टालने का फैसला किया है. ऐसी स्थिति में एक बार फिर बोर्ड परीक्षाओं को टालने की मांग तेजी से उठने लगी है.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में 12वीं बोर्ड की परीक्षा 23 अप्रैल से और 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होनी थी. राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने स्पष्ट कहा है कि छात्रों का स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है. महाराष्ट्र सरकार के इस कदम से अन्य राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं टालने की मांग उठने लगी है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर लोग हैशटैग कैंसिल बोर्ड एग्जाम के साथ लगातार ट्वीट कर रहे हैं.

इंडियन लेग क्रिकेट टीम के कप्तान चंदन राय ने भी कुछ ऐसा ही ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि हम अभी भी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के ऊपर मार्क्स और ग्रेड को प्राथमिकता दे रहे हैं. पीएमओ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री से विनती करता हूं कि कृपया बोर्ड परीक्षा कैंसिल कर दें या फिर आपको परीक्षा आयोजित करनी है तो इसे आंतरिक मूल्यांकन या वर्चुअल माध्यम से कराएं.

Advertisement

कुछ ऐसी ही बात एक अन्य ट्विटर यूजर आकाश पटेल ने की है. अपने ट्वीट में आकाश ने लिखा है कि इस बार CBSE बोर्ड परीक्षा रद्द होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट को ज्यादा से ज्यादा री-ट्वीट करने की अपील की थी. उनके ट्वीट को करीब दो हजार लोगों ने री-ट्वीट किया है.

सोनू सूद ने भी की थी अपील

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर बोर्ड परीक्षाओं को कैंसिल करने की मांग की है. सोनू सूद ने कहा है कि देश में एक लाख से ऊपर केस  रोजाना आ रहे हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इंटरनल असेस्टेंट जैसा कोई वैकल्पिक तरीका अपनाना चाहिए. ऐसे हालात में छात्रों को सपोर्ट करना बहुत जरूरी है.

बोर्ड परीक्षा को तैयार है सीबीएसई

बोर्ड परीक्षा को टालने को लेकर चल रही बहस के बीच सीबीएसई अपनी परीक्षाएं कराने की तैयारी पूरी करने में लगा हुआ है. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने बताया कि हम परीक्षा की तैयारी के अंतिम चरण में हैं. छात्रों की सेहत के प्रति गंभीरता जताते हुए उन्होंने कहा, "हम उनकी सुरक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."

सीबीएसई की तैयारी के बारे में बताते हुए डॉ भारद्वाज ने कहा कि अब केंद्रों में भीड़ कम होगी. एक केंद्र में छात्रों की संख्या काफी कम होगी. अभिभावकों की चिंता पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बच्चों की तैयारी पर नजर रखने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों को अनुमति दी गई है यदि वे अपने थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए भी परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं तो बदल सकते हैं.

Advertisement

दिल्ली के इस छात्र ने की अपने मन की बात

दिल्ली में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे और एक प्रतिष्ठिक स्कूल के 16 वर्षीय छात्र ने बताया कि वह काफी डरा हुआ और नर्वस है. अगर किसी को हल्का सा भी टेंपरेचर होता है तो अगले को लगता है कि उसे कोरोना संक्रमण हो चुका है. अगर परीक्षा होती है, तो मुझे जाना होगा.

छात्र के परिजन भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चिंतिज नजर आए. छात्र की मां ने कहा कि हम भी डरे हुए हैं. कोरोना लौट आया है, इस वजह से हम काफी चिंतित हैं. छात्र के पिता ने कहा कि सरकार के पास इसकी तैयारियों के लिए पूरा एक साल था. बच्चों ने पूरे साल ऑनलाइ क्लासेज में पढ़ाई की तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए.

(दिल्ली से मिलन शर्मा के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement