Advertisement

Delhi NCR में स्कूलों से आए मैसेज से परेशान हुए पेरेंट्स, आनन-फानन में पहुंचे बच्चों को लेने

एक अभ‍िभावक ने बताया कि हमें स्कूल से यह नहीं बताया गया था कि बच्चे को क्यों वापस भेज रहे हैं. अभ‍िभावक दिव्य ने कहा कि मेरी बेटा डीपीएस द्वारका में पढ़ता है, लेकिन स्कूल से सुबह ही मैसेज आया था कि स्कूल किसी व‍िशेष कारण से बंद रहेगा. लेकिन कई अभ‍िभावक जो मैसेज नहीं देख पाए, उनके बच्चे स्कूल पहुंच गए थे.

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

दिल्ली के करीब 60 स्कूलों को बम रखे होने की धमकी भरे ईमेल से हड़कंप मच गया. पेरेंट्स को जैसे ही स्कूलों की तरफ से यह जानकारी भेजी गई तो पेरेंट्स खौफजदा होकर स्कूल पहुंचे. स्कूलों के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ‍िभावकों के पहुंचने से हड़कंप मच गया.पेरेंट्स ने कहा कि स्कूलों को जब सुबह ही ईमेल मिल गया था तो उन्हें हमें पहले ही मैसेज भेज देना चाहिए.पुलिस ने पेरेंट्स को कहा कि वो पैनिक न क्र‍िएट करें. 

Advertisement

जिन स्कूलों को ये धमकी मिली, उनमें द्वारका का DPS, मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल हैं.द्वारका के हाई प्रोफाइल DPS स्कूल में बम रखे होने की धमकी दी गई. सुबह छह बजे दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. पूरे स्कूल की तलाशी की गई.

उधर, स्कूल की तरफ से बच्चे को वापस ले जाने के लिए मैसेज मिला, अभ‍िभावक हड़बड़ी में स्कूल पहुंच गए. एक अभ‍िभावक ने बताया कि हमें स्कूल से यह नहीं बताया गया था कि बच्चे को क्यों वापस भेज रहे हैं. अभ‍िभावक दिव्य ने कहा कि मेरी बेटा डीपीएस द्वारका में पढ़ता है, लेकिन स्कूल से सुबह ही मैसेज आया था कि स्कूल किसी व‍िशेष कारण से बंद रहेगा. लेकिन कई अभ‍िभावक जो मैसेज नहीं देख पाए, उनके बच्चे स्कूल पहुंच गए थे.

Advertisement

अभ‍िभावक दिव्य ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि बम की खबर है तो मैं भी हड़बड़ा गया, मैं स्कूल पहुंचा जहां पुलिस जांच में जुटी थी. एक अभ‍िभावक ने कहा कि ये बहुत डराने वाली घटना है. स्कूल में आकर जब इस बारे में पता चला मैं एकदम से पैन‍िक हो गया.एक अन्य अभ‍िभावक ने कहा कि एकाध को छोड़कर बाकी स्कूलों की तरफ से कोई ऐसा मैसेज नहीं आया. स्कूल अगर इनफॉर्म कर देते तो हम इतना परेशान नहीं होते. मदर मेरी स्कूल के एक अभ‍िभावक ने कहा कि मेरी बेटी नौवीं में है, उसके पेपर हो रहे. हम मैसेज देख नहीं पाए थे तो स्कूल पहुंच गए, यहां भगदड़ मची हुई थी. इस घटना से बच्चों के मन में भी डर बैठ गया है, हम चाहते हैं कि काश ये फेक ईमेल हो. 

'एक Email कई स्कूलों को भेजा गया'

दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बुधवार सुबह दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल किए गए. 60 से ज्यादा बॉम्ब कॉल्स स्कूलों से पुलिस और दमकल को मिले, इनमें 40 करीब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हैं. ईमेल के आईपी एड्रेस से लगता है कि ये ईमेल देश से बाहर से किया गया है. मामले में जांच जारी है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगह ईमेल आए हैं. इस ईमेल में डेटलाइन नहीं है. एक ही ईमेल को कई जगह भेजा गया है. 

बता दें कि दिल्ली के स्कूलों को अक्सर इसी तरह धमकी भरे ईमेल किए जाते रहे हैं. फरवरी महीने में दिल्ली के आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल को इसी तरह का ईमेल किया गया था. साकेत के एमिटी स्कूल को भी फरवरी में इसी तरह का ईमेल किया गया था. इस ईमेल में स्कूल से पैसे भी मांगे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement