Advertisement

BPSC 68th Final Result: आनंद ने पाई 101वीं रैंक, कहा- अब शादी करूंगा लेकिन दहेज नहीं लूंगा

बिहार के मुजफ्फरपुर के पताही गांव निवासी आनंद सौरव ने नेवी से रिटायर होने के बाद बीपीएससी की परीक्षा में 101वीं रैंक हासिल की है. उन्हें आपदा प्रबंधन पदाधिकारी का पद मिला है. आजतक से बीतचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कुछ ही समय पहले उनका भयंकर एक्सीडेंट हुआ था.

BPSC Result 2023 BPSC Result 2023
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

BPSC Result 2023: नौकरी से रिटायर होने के बाद अधिकतर लोग अपना बाकी का जीवन जमा-पूंजी के सहारे आराम से बिताना चाहते हैं, तो कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनके अंदर रिटायरमेंट के बाद भी कुछ कर दिखाने का जज़्बा कायम रहता है. ऐसे में वह कोई बिजनेस करते हैं या नौकरी. बिहार के मुजफ्फरपुर के पताही गांव निवासी आनंद सौरव की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. दरअसल, सौरव नेवी से रिटायर होने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा क्लीयर करके ऑफिसर बन गए हैं. 

Advertisement

15 साल किया नेवी में काम

आनंद सौरव ने 15 साल नेवी में नौकरी की और उसके बाद वह साल 2022 में रिटायर हो गए. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने  बीपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद मेन्स का एग्जाम कल्यीर करने के बाद उन्होंने जनवरी में आयोजित इंटरव्यू राउंड में अच्छे अंक प्राप्त किए. परिणामों के अनुसार, आनंद सौरव ने BPSC में 101 रैंक लाकर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी का पद हासिल किया है. आजतक से बातचीत के दौरान आनंद सौरभ ने बताया की मेहनत करने से सफलता निश्चित मिलती है. मैं नेवी से रिटायर्ड होने के बाद बीपीएससी से एडीएमओ बन गया हूं. यह मेरी तीसरी नौकरी है. 

सड़क एक्सीडेंट में हुई थी मां की मौत

आनंद ने आगे कहा कि मैं सड़क एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गया था, जिसमें मेरी मां की मौत हो गई थी. लेकिन इसके बावजूद मन में था की बीपीएससी क्लियर करूं और आज क्लियर हो गया. वहीं, शादी करने के सवाल पर कहा कि बिल्कुल अब शादी होगी, लेकिन बगैर दहेज के शादी करूंगा. बता दें कि आनंद के पिता भव देव नारायण ठाकुर एक रिटायर्ड शिक्षक हैं और काफी बुजुर्ग हैं. अपने बेटे की सफलता से आज वह काफी खुश हैं. 

Advertisement

68वे बीपीएससी परीक्षा के टॉपर

68वे बीपीएससी परीक्षा के फाइनल रिजल्ट के अनुसार, पटना की रहने वाली प्रियांगी मेहता ने टॉप किया है और उन्हें रेवेन्यू ऑफिसर की पोस्ट दी गई है. अनुभव ने दूसरी रैंक हासिल की है, इन्हें सब रिजस्ट्रार की पोस्ट मिली है और बिहार पुलिस सेवा (पुलिस उपाधीक्षक) के पद पर प्रेरणा सिंह ने तीसरी रैंक हासिल की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement