BPSC Results Update: आज जारी हो सकता है बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स रिजल्ट

बीपीएससी परीक्षा को लेकर राज्य में घमासान जारी ही. इसी बीच खबर है कि आज प्रीलिम्स के नतीजे आ सकते हैं. रिजल्ट जारी करने को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग तैयारी कर रहा है.

Advertisement
बीपीएससी पीटी रिजल्ट अपडेट बीपीएससी पीटी रिजल्ट अपडेट

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स रिजल्ट आज यानी 23 जनवरी को जारी हो सकता है. बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा था कि जनवरी के आखिर तक नतीजे आ जाएंगे. इस परीक्षा को लेकर पिछले दिनों पटना में खूब बवाल हुआ था.   कई दिनों तक गर्दनीबाग में अभ्यर्थी आंदोलन पर धरना पर बैठे रहे.

इस परीक्षा को लेकर प्रशांत किशोर ने भी काफी विरोध प्रदर्शन किया था और फिर आमरण अनशन किया और गिरफ्तार भी हुए थे.इस परीक्षा को रद्द करने को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है जिस पर अगली सुनवाई 31 जनवरी को होनी है.

Advertisement

4 जनवरी को हुआ था री-एग्जाम
इस बीच खबर है कि आज पीटी का रिजल्ट जारी हो सकता है. रिजल्ट जारी करने को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग तैयारी कर रहा है. विवाद के बीच 4 जनवरी को 12 हजार अभ्यर्थियों के लिए री-एग्जाम आयोजित हुआ था. 

13 दिसंबर को हुई थी परीक्षा
दरअसल, 13 दिसंबर को बिहार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के दिन से ही अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर इसे रद्द करके फिर से कराने की मांग कर रहे हैं. 

अभ्यर्थियों ने लगाया है धांधली का आरोप
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर छात्रों को पेपर देरी से मिला था और पेपर की सील पहले से खुली हुई थी. परीक्षा के दिन इससे नाराज परीक्षार्थियों ने दूसरे एग्जाम रूम में जाकर परीक्षार्थियों की शीट और पेपर फेंक दिए थे, जिसकी पुष्टि एग्जाम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी हुई है.

Advertisement

बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा हुई थी रद्द
इसके बाद आयोग (बीपीएससी) ने जांच के बाद केवल बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द कर 4 जनवरी को फिर से आयोजित किया. करीब 12 हजार अभ्यर्थियों के लिए 22 एग्जाम सेंटर पर री-एग्जाम संपन्न हुआ. अब आयोग जल्द ही प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रहा है.

पहले भी सूत्रों से जानकारी मिली थी कि बीपीएससी 25 से 30 जनवरी के बीच प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है. हालांकि आयोग ने अभी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसे लेकर कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है, जो किसी भी समय जारी हो सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement