Advertisement

BPSC 70th PT रद्द और री-एग्जाम की मांग खारिज, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे पटना HC के फैसले से नाराज अभ्यर्थी

पटना HC के कार्यकारी चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार और जस्टिस पार्थ सारथी की बेंच ने 19 मार्च को अपना फैसला सुरक्षा रखा था. 28 मार्च (शुक्रवार) को बेंच ने अपना फैसला सुनाया. हालांकि हाईकोर्ट के फैसले से नाखुश फेमस कोचिंग टीचर गुरु रहमान और अभ्यर्थियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

BPSC 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा रद्द और री-एग्जाम की मांग के दौरान की एक तस्वीर BPSC 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा रद्द और री-एग्जाम की मांग के दौरान की एक तस्वीर
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

BPSC 70th PT Exam: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द और दोबारा कराने की मांग पटना हाईकोर्ट में खारिज हो गई है. साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगे थे. अभ्यर्थियों परीक्षा रद्द करके फिर से आयोजित कराने को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया थाय. कई याचिकाओं पर सुनवाई के बाद पटना हाईकोर्ट ने याचिकाओं को खारिज कर दिया और दोबारा परीक्षा आयोजित करने से इनकार कर दिया. आयोग अब बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है, जो 25 से 30 अप्रैल 2025 तक निर्धारित है.

Advertisement

पटना HC के कार्यकारी चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार और जस्टिस पार्थ सारथी की बेंच ने 19 मार्च को अपना फैसला सुरक्षा रखा था. 28 मार्च (शुक्रवार) को बेंच ने अपना फैसला सुनाया. हालांकि हाईकोर्ट के फैसले से नाखुश फेमस कोचिंग टीचर गुरु रहमान और अभ्यर्थियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

BPSC 70वीं PT री-एग्जाम की मांग को लेकर पटना के अभ्यर्थियों ने बड़ा आंदोलन किया था. प्रशांत किशोर ने इस आंदोलन में अहम भूमिका निभाई, पप्पू यादव और तेजस्वी यादव भी अभ्यर्थियों के साथ खड़े रहे. आइए एक नजर डालते हैं BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर कब क्या हुआ?

13 दिसंबर : बिहार के 912 सेंटर्स पर 70वीं पीटी परीक्षा हुई. पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर प्रश्न-पत्र लेट से मिलने और पेपर लीक का आरोप लगाते हुए हंगामा हुआ. पटना DM ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मारा.

Advertisement

15 दिसंबर : पटना डीएम ने जांच रिपोर्ट BPSC को सौंपी. जिसमें बताया गया कि परीक्षार्थी के तौर पर कुछ आसामाजिक लोग सेंटर पहुंचे.

16 दिसंबर : जांच रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी

18 दिसंबर : BPSC 70वीं पीटी की पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी. करीब 500 अभ्यर्थी गर्दनीबाग में धरने पर बैठे.

21 दिसंबर : तेजस्वी यादव ने धरना दे रहे कैंडिडेट्स से मुलाकात की.

25 दिसंबर : कैंडिडेट्स BPSC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान लाठीचार्ज किया गया.

29 दिसंबर : सुबह गांधी मैदान में प्रदर्शन. प्रशांत किशोर भी शामिल हुए. शाम को कैंडिडेट्स ने जेपी गोलंबर जाम किया. जिसके बाद पुलिस का लाठीचार्ज, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल हुआ.

2 जनवरी : परीक्षा रद्द करने की मांग पर प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन शुरू किया.

3 जनवरी : री-एग्जाम की मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद बुलाया.

4 जनवरी : बापू एग्जाम सेंटर की रद्द परीक्षा दोबारा करवाई गई. यह परीक्षा 22 सेंटर्स पर हुई.

6 जनवरी : सुबह-सुबह पुलिस ने प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से जबरन उठाया.

9 जनवरी : जनसुराज पार्टी ने BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

Advertisement

12 जनवरी : री-एग्जाम की मांग को लेकर एक बार फिर बिहार बंद किया गया.

16 जनवरी : हाईकोर्ट में करीब 1 घंटे सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने BPSC 70वीं PT के रिजल्ट पर रोक से लगाने से इनकार. हाईकोर्ट ने BPSC को एफिडेविट देने को कहा है.

23 जनवरी: BPSC PT का रिजल्ट जारी हुआ. 21,581 कैंडिडेट्स सफल रहे.

4 फरवरी: 31 जनवरी के बाद फिर हाईकोर्ट में सुनवाई टली. कुल 6 याचिका पर सुनवाई जारी रही.

20 फरवरी: BPSC मेंस परीक्षा की डेट जारी हुई, 25-30 अप्रैल को होगी मुख्य परीक्षा तय हुई.

17-18 मार्च: हाईकोर्ट में 2 दिन सुनवाई हुई. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा.

28 मार्च: पटना हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए री–एग्जाम की मांग को खारिज किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement