Advertisement

पेपर लीक की बात पर भड़के BPSC अध्यक्ष, बोले- चार बच्चों के लिए दोबारा नहीं होगी लाखों की परीक्षा!

BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं परीक्षा के पेपर लीक होने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. आयोग के अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है और उपद्रव करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आयोग ने दोबारा परीक्षा की संभावना को भी खारिज कर दिया है.

बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स: पटना के बापू धाम एग्जाम सेंटर पर पेपर लीक को लेकर हंगामा बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स: पटना के बापू धाम एग्जाम सेंटर पर पेपर लीक को लेकर हंगामा
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 70वीं परीक्षा पेपर लीक के आरोप को सिरे से नकार दिया है. बीपीएससी अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने कहा कि कहीं कोई पेपर लीक या वायरल नहीं हुआ है. गलत आरोप लगाकर उपद्रव करने वाले अभ्यर्थियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जो अभ्यर्थी परीक्षा खत्म होने के बाद क्वेश्चन पेपर के साथ OMR शीट बाहर लेकर आए हैं, उन पर भी कार्रवाई होगी.

Advertisement

दरअसल, 13 दिसंबर 2024 को बिहार के 36 जिलों में 900 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में करीब 4 लाख 73 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की गई. हालांकि पटना के बापू धाम परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को थोड़ी देरी से प्रश्न पत्र मिला.

इस एग्जाम सेंटर पर करीब 11 हजार से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे थे. परीक्षा सम्पन्न होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. परीक्षार्थियों का कहना था कि आधे घंटे की देरी से पेपर बांटा गया, जो पेपर मिला उसकी सील पहले से खुली हुई थी. इसके अलावा कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का दावा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

पटना के डीएम ने बताया क्यों हुई परीक्षा में देरी

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह एग्जाम सेंटर पहुंचे और मामले को जाना. उन्होंने बाद में मीडिया को बताया कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है, एक एग्जाम रूम में 273 अभ्यर्थियों का सीटिंग प्लान था और 288 प्रश्न पत्र आने चाहिए थे (12-12 के सेट में एनवलप होता है), लेकिन एक बॉक्स में केवल 192 प्रश्न पत्र ही आए. इसलिए एक हॉल में पेपर खोलने के बाद दूसरे हॉल से लाने पड़े और दूसरे में खोलने के बाद तीसरे हॉल से भी लाने पड़े. इस दौरान जब प्रश्न पत्र के पैकेट एक हॉल से दूसरे हॉल जा रहा थे तब कुछ अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए. एग्जामिनर ने अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की जिसमें 10 से 15 मिनट का समय लगा. हालांकि अभ्यर्थियों से कहा कि देरी हो रही है तो उतना ही अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा.

चार बच्चों के लिए 4,73,000 अभ्यर्थी नहीं देंगे दोबारा परीक्षा

BPSC परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बीच आयोग की महत्वपूर्ण बैठक की. BPSC कार्यालय में आयोग के अध्यक्ष, सचिव और परीक्षा नियंत्रक बैठक में शामिल हुए. BPSC के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने कहा कि किसी तरह का पेपर वायरल नहीं हुआ है. जिन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर प्रश्न पत्र से मिलता है उन्हें अधिक समय दिया जाता है. जिन छात्रों ने उपद्रव मचाने की कोशिश की और परीक्षा को बाधित करने की कोशिश की उनके ऊपर कार्रवाई होगी. परीक्षा केंद्र से क्वेश्चन पेपर बाहर लेकर आने वाले छात्रों के ऊपर कार्रवाई होगी. परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक जांच रिपोर्ट हमें सौंपेंगे गलती पाए जाने पर कार्रवाई होगी. आयोग ने साफ-साफ कहा चार बच्चों के लिए 4,73,000 अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा नहीं देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement