Advertisement

'पुलिस ने मेरे साथ कोई बदसलूकी नहीं की, मैं 1.5 महीने से बीमार था', खान सर ने तोड़ी चुप्पी

खान सर ने कहा कि मैंने सोचा था कि बीपीएससी परीक्षा समाप्त होने के बाद उचित इलाज कराऊंगा. उस दिन सुबह छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया इसलिए मैं वहां गया और मैंने सोचा कि अगर मैं (विरोध) छोड़ दूंगा तो छात्रों की मांग पूरी नहीं होगी इसलिए मैं वहीं रुक गया. इस तरह मेरा स्वास्थ्य और खराब हो गया.

खान सर की रिहाई की मांग करने वाले एक पोस्ट को शेयर करने के बाद विवाद खड़ा हो गया था, पुरानी तस्वीर। (छवि: पीटीआई) खान सर की रिहाई की मांग करने वाले एक पोस्ट को शेयर करने के बाद विवाद खड़ा हो गया था, पुरानी तस्वीर। (छवि: पीटीआई)
aajtak.in
  • पटना ,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

यूट्यूब में छाये रहने वाले बिहार के सेल‍िब्र‍िटी टीचर खान सर ने ठीक होने के बाद पहली बार मीड‍िया के सामने अपनी बात रखी है.  BPSC अभ्यर्थ‍ियों के पक्ष में प्रदर्शन, FIR और फिर अस्पताल में भर्ती होने की खबरों के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. इस पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा कि पुलिस ने मेरे साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया, मैं पिछले 1.5 महीने से बीमार था.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि मैंने सोचा था कि बीपीएससी परीक्षा समाप्त होने के बाद उचित इलाज कराऊंगा. उस दिन सुबह छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया इसलिए मैं वहां गया और मैंने सोचा कि अगर मैं (विरोध) छोड़ दूंगा तो छात्रों की मांग पूरी नहीं होगी इसलिए मैं वहीं रुक गया. इस तरह मेरा स्वास्थ्य और खराब हो गया.

बता दें कि बीते सात दिसंबर को डिहाइड्रेशन और फीवर के बाद उन्हें प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे एक दिन पहले छह दिसंबर को वो बीपीएससी अभ्यर्थ‍ियों के आंदोलन में शामिल हुए थे. इसके बाद आज खान सर के ट्विटर हैंडल से फेक पोस्ट को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. 

गौरतलब है कि छह दिसंबर को बिहार में 70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर खान सर छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद अगले दिन सात दिसंबर शनिवार की सुबह उन पर एफआईआर दर्ज होने की खबर प्राप्त हुई थी. बता दें कि 13 दिसंबर को होने वाली BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर राजधानी पटना में बीपीएससी दफ्तर के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी उग्र प्रदर्शन कर रहे थे. शुक्रवार को दिन में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया था.

Advertisement

ऐसी सूचना मिली थी कि देर शाम में छात्रों के साथ प्रदर्शन करने के बाद पुलिस खान सर को हिरासत में लेकर थाने ले आई थी. हालांकि थाने के गेट के बाहर बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठे हो गए और उन्हें छोड़ने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. बताया जा रहा है कि छात्रों के जुटने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था. 

अगले दिन 7 दिसंबर की सुबह खान सर के ट्विटर हैंडल ख़ान ग्लोबल स्टडी पर फ़ेक पोस्ट कर छात्रो को दिग्भ्रमित करने के आरोप में FIR दर्ज किया गया. पटना पुलिस ने खान सर के स्टेटस को लेकर पूरी जानकारी भी मीडिया को दी थी. एसडीपीओ सच‍िवालय के डॉ अन्नू कुमार ने पुष्ट‍ि की थी कि खान सर की कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement