Advertisement

BPSC Protest: कोर्ट की सुनवाई से ठीक पहले छात्रों का प्रदर्शन तेज, सरकार-आयोग का लास्ट चांस आज!

BPSC Protest: एक तरफ जहां बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 23 जनवरी को 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर मुख्य परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. मुख्य परीक्षा का शेड्यूल कभी भी जारी किया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर छात्र फिर से प्रारंभिक परीक्षा रद्द की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए हैं.

पटना में बीपीएससी 70वीं छात्रों का प्रदर्शन तेज पटना में बीपीएससी 70वीं छात्रों का प्रदर्शन तेज
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

BPSC Protest: बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द होगी या नहीं? इसका फैसला 31 जनवरी को पटना हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में सकता है. सुनवाई से पहले बीपीएससी अभ्यर्थी फिर से सड़क पर उतर आए हैं. बिहार में बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन फिर से तेज हो गया है. अभ्यर्थियों ने बिहार के अलग-अलग जिलों से पटना पहुंचकर प्रदर्शन मे शामिल होने की घोषणा की है. छात्र, पटना के अलग-अलग इलाकों से प्रदर्शन के लिए निकल रहे हैं.

Advertisement

एक तरफ जहां बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 23 जनवरी को 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर मुख्य परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. मुख्य परीक्षा का शेड्यूल कभी भी जारी किया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर छात्र फिर से प्रारंभिक परीक्षा रद्द की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए हैं. 30 जनवरी की सुबह से ही छात्र पटना के गर्दनीबाग में जुटना शुरू हो गए हैं, इनकम टैक्स चौराहे पर मार्च हो सकता है.

सरकार और बीपीएससी के लिए जवाब दाखिल करने का लास्ट चांस

कथित गड़बड़ियों और अनियमितताओं को लेकर छात्र बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द और री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने छात्रों की याचिका का स्वीकार किया था और बिहार सरकार व बीपीएससी को 30 जनवरी तक अपना हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था. हालांकि, कोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद 23 जनवरी को प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी किया गया था. 

Advertisement

बीपीएससी रद्द होगी या नहीं? कल हो सकता है फैसला

अभ्यर्थियों के वकील अशोक कुमार दुबे ने बताया कि परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इसका फैसला बिहार सरकार और बीपीएससी के जवाब के बाद हाईकोर्ट की सुनवाई में हो सकता है. याचिका पर आने वाला फैसला बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए रिजल्ट पर प्रभाव डाल सकता है.  पटना हाईकोर्ट कल यानी 31 जनवरी को इस मामले में सुनवाई करेगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement