Advertisement

BPSC TRE 3 Paper Leak: रद्द होगी परीक्षा, पेपर लीक पर EOU की मुुहर? जल्द होगा फैसला

BPSC TRE 3.O Paper Leak Case: आर्थिक अपराध ईकाई (EOU) ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का खुलासा किया है. जांच रिपोर्ट में पाया गया कि परीक्षा से एक दिन पहले पेपर आउट हो चुका था और हजारीबाग के होटल में करीब 270 परीक्षार्थियों को रटवाया जा रहा था. इसके बाद अभ्यर्थी बीपीएससी शिक्षक भर्ती 3.O रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
शशि भूषण कुमार
  • हजारीबाग,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

BPSC TRE 3.O Paper leak: बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा का पेपर एक दिन पहले ही आउट हो चुका था. इसकी जांच कर रही आर्थिक अपराध ईकाई (EOU) ने इसका खुलासा किया है. EOU ने बड़ा खुलासा करते हुए करीब 300 परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया है, जबकि सॉल्वर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपी बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जांच के दौरान पता चला कि सॉल्वर गैंग पेपर लीक करके 270 से ज्यादा अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में थे. इन सैकड़ों परीक्षार्थियों को पेलावल थाना अंतर्गत कोहिनूर होटल में ठहराया हुआ था और प्रोजेक्टर लगाकर प्रश्न पत्र के उत्तर रटवाये जा रहे थे. पेपर लीक की खबर के बाद अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करके री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

मौके से जब्त किए गए प्रश्न पत्र का मिलान जब बीपीएससी कार्यालय से प्राप्त शिक्षक भर्ती 3.O के पेपर से किया गया तो वो हूबहू एक जैसे मिले. यानी एग्जाम से एक दिन पहले ही पेपर लीक हो चुका था. शुक्रवार को पेपर लीक मामले में तहकीकात करते हुए झारखंड के हजारीबाद से करीब 270 परीक्षार्थियों को हिरासत में लेकर बिहार लाया गया था. शनिवार को EOU की टीम ने पटना, हाजीपुर समेत कई जिलों में छापेमारी की है. वहीं पुलिस पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित सिविल कोर्ट में बीपीएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट ने पेशी के लिए शनिवार देर रात लेकर आई. बिहार पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर 13 से 15 मार्च के बीच के पूरे घटना क्रम की जानकारी दी है. जिसके बाद अभ्यर्थी बीपीएससी शिक्षक भर्ती 3.O रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

बीपीएससी एडमिट कार्ड पर छपी थी आंसरशीट?
बीपीएससी शिक्षक भर्ती टीआरई 3 परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रहा है. जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे गए सभी सवालों के जवाब यानी आंसरशीट एडमिट कार्ड पर ही छपी थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रही फोटो जिसे एडमिट कार्ड का पिछला पेज यानी दिशानिर्देश वाले पेज पर निर्देश की जगह सवालों के जवाब छपे होने की बात कही जा रही है. हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

क्यों रद्द नहीं हो रहा बीपीएससी का पेपर?
पेपर लीक के खुलासे के बाद, अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर जल्द ही इसे रद्द नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन होगा. सोशल मीडिया 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर #BPSC_TRE3_PAPER_LEAK ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि परीक्षा रद्द क्यों नहीं हो रही? एक यूजर ने पेपर लीक को लेकर बिहार पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज शेयर करते हुए लिखा, 'जब इतना सब कुछ पता चल गया सबूत मिल गया तो फिर परीक्षा रद्द क्यों नहीं हो रही.'

एक यूजर ने लिखा, 'हम बिहार लोक सेवा आयोग को कहते हैं की तत्काल प्रभाव से TRE 3 रद्द करें नहीं तो छात्र बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.'

Advertisement

बीपीएससी परीक्षा रद्द पर फैसला आज?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेपर लीक मामले में परीक्षा रद्द को लेकर रविवार को बड़ा फैसला लिया जा सकता है. शनिवार रात ईओयू की जांच रिपोर्ट आने और उसमें पेपर लीक के खुलासे के बाद परीक्षा रद्द को लेकर विचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सभी तथ्यों और सबूतों को ध्यान में रखते हुए आयोग BPSC TRE 3.O Cancel कर सकता है.

10-10 लाख में लिया था पास कराने का ठेका
बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा पेपर लीक (BPSC Paper Leak) मामले में हिरासत में लिए गए करीब 270 अभ्यर्थियों के साथ सॉल्वर गैंग के पांच सदस्य भी पकड़े गए हैं. बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों को पेपर लीक करके उन्हें उत्तर याद कराने और पास कराने की एवज में 10 से 10 लाख रुपये का ठेका लिया गया था. बताया जा रहा है कि प्रश्न पत्र पहले ही छात्रों के पास था और पिछले दो दिनों से उन्हें पढ़ाया भी जा रहा था. पुलिस जब होटल में पहुंची तो अभ्यर्थियों को प्रोजेक्टर से उत्तर रटवाया जा रहा था.

झारखंड पुलिस ने दी ये जानकारी
हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि छात्रों से पूछताछ की जा रही है. पूरा मामला पेपर लीक से जुड़ा हुआ है. अब यह जांच का विषय है कि जो प्रश्न पत्र छात्रों से बरामद किया गया है वह प्रश्न पत्र परीक्षा में आया है या नहीं. इसे लेकर बिहार पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है. प्रशासन ने दो गाड़ी में विद्यार्थियों को रोका है. कुछ गाड़ी को नगवां टोल प्लाजा के पास रोका गया है. उनसे गोपनीय जगह में पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
 

बता दें कि बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 3.O) शुक्रवार, 15 मार्च 2024 को आयोजित की गई थी. राज्य के 26 जिलों के 415 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित हुई बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में 80 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement