
BSEB Bihar Board 12th Admit Card 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) अब जल्द ही BSEB कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है. बोर्ड के अनुसार, स्कूल के अधिकारी और छात्र, बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से कक्षा 12 इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड स्कूल हेड और स्टूडेंट्स के लिए जारी किए जाएंगे. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए, स्कूलों या छात्रों को वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
बिहार बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा 01 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी. BSEB राज्य भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करेगा. एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और एग्जाम सेंटर समेत अन्य जरूरी जानकारियां मौजूद होंगी. कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सभी जानकारियां चेक करनी होंगी.
Bihar Board 12th Admit Card 2022: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: लॉगिन पेज पर जाकर जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 3: अब नई विंडो पर अपना एडमिट कार्ड देखें और इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 4: एडिमट कार्ड का प्रिंट आउट अपने पास जरूर रख लें.
बोर्ड ने 10 जनवरी से कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू कर दी हैं. प्रैक्टिकल एग्जाम 22 जनवरी, 2022 तक जारी रहेंगे. बोर्ड ने कक्षा 10वीं के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं. 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी और 24 फरवरी को समाप्त होगी. कक्षा 10 के प्रैक्टिकल एग्जाम 20 जनवरी से 22 जनवरी के बीच आयोजित किए जाएंगे.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें