Advertisement

Bihar Board Class 12 Exams: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, ये हैं जरूरी गाइडलाइन

BSEB 12th Exams, Bihar Board: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक फरवरी से 14 फरवरी 2022 तक संचालित की जाएंगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Bihar Board Class 12 Exams Bihar Board Class 12 Exams
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST
  • 12वीं परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी
  • 13 लाख छात्र देंगे बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा

BSEB Bihar Board Class 12 Exams 2022: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) आज यानी एक फरवरी से कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होने वाले हैं. इसके लिए राज्य में कुल 1471 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एग्जाम के लिए BSEB द्वारा जरूरी दिशानिर्देशों पर एक नजर जरूर डाल लें.

Advertisement

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 01 फरवरी से 14 फरवरी 2022 तक संचालित की जाएंगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा तीन घंटे की होगी और उम्मीदवारों को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. 

इस बार परीक्षा आयोजित करने के नियमों में कुछ बदलाव करते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अभ्यर्थियों को जूते-मोजे पहनकर परीक्षा देने की इजाजत दी है. बिहार में चल रही शीतलहर की वजह से छात्रों को यह राहत दी गई है, अन्यथा हर साल छात्रों को परीक्षा से पहले जूते और मोजे खोलकर परीक्षा केंद्र के अंदर जाना पड़ता था.

कोरोना की तीसरे लहर को देखते हुए बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा के सभी छात्रों को निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्र में उन्हें मास्क लगाने पर ही एंट्री मिलेगी और उन्हें पूरी परीक्षा मास्क लगाकर ही देनी होगी.

बोर्ड के निर्देश के अनुसार, सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के सभी जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. छात्रों की सुरक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर रखे जाएंगे. इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए सभी जिलों के डीएम और एसपी को विशेष तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि वह कदाचार मुक्त परीक्षा करवाने में सहयोग करें और परीक्षा के दौरान वह सभी केंद्रों पर परीक्षा की मॉनिटरिंग करें.

Advertisement

बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम को लेकर 31 जनवरी से ही कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है. यह परीक्षा के अंतिम दिन यानी 14 फरवरी शाम 6 बजे तक एक्टिव रहेगा. परीक्षा से संबंधित किसी तरह की परेशानी हो, तो आप बिहार बोर्ड एग्जाम कंट्रोल रूम से हेल्पलाइन नंबर्स 0612-2232227 या 0612-2230051 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement