
Board Exam 2021 Revised Date Sheet: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH), हरियाणा ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के समय में बदलाव किया है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर सूचना जारी की है कि जिन परीक्षाओं का समय पहले 12:30 से 03:00 बजे तक था, वे अब 11:30 से 02:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी. BSEH ने कक्षा 10 और कक्षा 12 ओपन स्कूल परीक्षा के लिए संशोधित टाइम टेबल भी जारी किया है.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, "हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा में प्रशासनिक कारणों से बदलाव किए गए हैं. बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 के लिए ओपन स्कूल परीक्षा में इंप्रूवमेंट और एडिशनल एग्जाम की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है." बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं सभी निर्धारित Covid19 दिशानिर्देशों के साथ ही आयोजित की जाएंगी.
बोर्ड कक्षा 10 के लिए ओपन स्कूल और अकादमिक परीक्षाएं 22 अप्रैल से 15 मई तक आयोजित करेगा. हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं सामाजिक विज्ञान के पेपर से शुरू होंगी. कक्षा 12 की परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी और 17 मई तक जारी रहेगी. बोर्ड ने संशोधित टाइम टेबल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है जिसे छात्र डायरेक्ट लिंक पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
संशोधित टाइम टेबल देखने क लिए यहां क्लिक करें