Advertisement

Education Budget 2022: 'डिजिटल यूनिवर्सिटी, फ्री टीवी चैनल से पढ़ाई', ये हैं शिक्षा बजट की बड़ी घोषणाएं

Education Budget 2022 LIVE Update: वित्‍तमंत्री ने घोषणा की कि कोरोना के चलते 2 वर्षों से बंद स्‍कूलों से बच्‍चों का पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई के लिए '1 क्‍लास 1 टीवी चैनल' की गिनती 12 से बढ़ाकर 200 तक की जाएगी.

Education Budget 2022 LIVE: Education Budget 2022 LIVE:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

Education Budget 2022 LIVE Update: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 01 फरवरी को 2022 के देश का बजट पेश करते हुए कहा कि कोरोना के चलते हुए बच्‍चों के पढ़ाई के नुकसान को ध्‍यान में रखते हुए '1 क्‍लास 1 टीवी चैनल' की गिनती 12 से बढ़ाकर 200 तक की जाएगी.

इसके अलावा टीचर्स को डिजिटल टूल्‍स से लैस किया जाएगा ताकि वे रीजनल लैंग्वेज में वर्ल्‍ड क्‍लास शिक्षा बच्‍चों काे दे सकें. क्षेत्रीय भाषाओं में कक्षा 1 से 12 तक के लिए फ्री टीवी चैनल की गिनती बढ़ाकर 200 तक की जाएगी.

Advertisement

Education Budget 2022 Key Highlights: Check Here

डिजिटल यूनिवर्सिटी की होगी स्‍थापना
मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए एक डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्‍थापना की जाएगी. यूनिवर्सिटी में पर्सनाइज्‍़ड लैंग्‍वेज (लोकल भाषा) में ICT(इंफॉर्मेशन कम्‍यूनिकेशन टेक्‍नोलॉजी) फॉर्मेट पर शिक्षा मिलेगी.

डिजिटल इकोसिस्‍टम होगा लॉन्‍च
स्किल डेवलेपमेंट और आजीविका के लिए डिजिटल इकोसिस्टम लॉन्च किया जाएगा. इसका उद्देश्य ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से नागरिकों को स्किल, रीस्किल और अपस्क्लि प्रदान करना होगा. नौकरियों और अवसरों को खोजने के लिए API आधारित स्किल क्रेडेंशियल और पेमेंट लेयर्स भी होंगे.

रिजल्‍ट ओरिएंटेड होंगे यूनिवर्सिटी सिलेबस
ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए एग्रिकल्‍चर यूनिवर्सिटी के सिलेबस में बदलाव किया जाएगा. AICTE अर्बन प्‍लैनिंग कोर्सेज़ का विकास करेगा और नेचुरल, ज़ीरो-बजट ऑर्गेनिक फार्मिंग और मॉर्डन डे एग्रिकल्‍चर के लिए सिलेबस में बदलाव किए जाएंगे.

Advertisement

60 लाख नई नौकरियों का होगा सृजन
देश के युवाओं के लिए घोषणा करते हुए वित्‍त मंत्री ने कहा कि 'आत्‍मनिर्भर भारत' इनीशिएटिव के अंतर्गत 60 लाख नई नौकरियों का सृजन करने की क्षमता है. इसके अलावा अगले 5 वर्षों में 30 लाख अतिरिक्‍त नौकरियां सृजन करने की भी क्षमता है. 

Union Budget 2022 Highlights: 60 लाख नई नौकरियां, गरीबों को 80 लाख घर... जानिए बजट की बड़ी बातें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement