Advertisement

दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षकों की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर! कोटा में शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

Kota News: कार्यक्रम के दौरान अपने तल्ख़ तेवर दिखाते हुए मदन दिलावर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि ऐसे शिक्षकों को नहीं छोडूंगा. साथ ही ऐसे शिक्षकों के सिफारसी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

एक कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की तस्वीर एक कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की तस्वीर
चेतन गुर्जर
  • कोटा,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

राजस्थान की कोचिंग मंडी कोटा में पहुंचे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एक्शन मोड में नजर आए, जहां उन्होंने शिक्षा विभाग को शर्मसार करने वाले शिक्षकों की संपत्ति पर बुलडोजर चलवाने की चेतावनी दे दी. राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि नियमों की अवहेलना के लिए चाहे मुझे फांसी पर चढ़ा दिया जाए लेकिन ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करूंगा.

Advertisement

निलंबन के बाद संपत्ति पर बुलडोजर भी चलेगा
राजस्थान की सरकारी स्कूलों में अब गलत आचरण करना शिक्षकों को भारी पड़ने वाला है. कोटा में बालिकाओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम में बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ न केवल निलंबन की कार्रवाई होगी बल्कि निलंबन के साथ उनकी संपत्ति पर बुलडोजर भी चलेगा.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को एक सरकारी स्कूल के कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान ऐसे शिक्षकों को स्पष्ट हिदायत दे दी है, जिनका आचरण शिक्षा विभाग को शर्मसार करता है.

'चाहे फांसी ही क्यों न हो जाए...'
कार्यक्रम के दौरान अपने तल्ख़ तेवर दिखाते हुए मदन दिलावर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि ऐसे शिक्षकों को नहीं छोडूंगा. साथ ही ऐसे शिक्षकों के सिफारसी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. मदन दिलावर यहीं तक नहीं रुके, उन्होंने कहा कि चाहे ऐसे नियमों की अवहेलना के लिए मुझे किसी भी तरह से फांसी तक चढ़ा दिया जाए लेकिन मैं ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करके रहूंगा. उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाने से भी नहीं चूकेंगे. चाहे इसके लिए उन्हें फांसी ही क्यों हो जाए. 

Advertisement

शराब पीकर डांस करने वाले शिक्षक को निलंबित किया
शिक्षा मंत्री ने इस दौरान परबतसर में शिक्षक के शराब पीकर डांस करने की घटना का भी जिक्र किया और कहा कि उस शिक्षक को हटा दिया गया है, उस पर कार्रवाई की गई है. मदन दिलावर ने उदाहरण देते हुए कहा की कल 26 जनवरी को परबतसर में एक शिक्षक शराब पीकर डांस कर रहा था, उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement