Advertisement

क्या आज CA कैंडिडेट्स के हक में फैसला सुनाएगा दिल्ली हाईकोर्ट? जानें पूरा मामला

दिल्ली हाईकोर्ट आज सीए कैंडिडेट्स की याचिका पर सुनवाई कर सकता है. वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर कहा कि सीए छात्रों के निरंतर अनुरोधों और कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, हमने दिल्ली HC में एक याचिका दायर की है, जिसमें मई से जून 2024 तक सीए परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित करने की मांग की गई है. HC इस पर सोमवार को सुनवाई कर सकता है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

दिल्ली हाईकोर्ट में आज सीए कैंडिडेट्स की याचिका पर सुनवाई हो सकती है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI) ने सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा मई में निर्धारित की है. 18वीं लोकसभा आम चुनाव के बीच सीए अभ्यर्थी आईसीएआई से सीए इंटर और फाइनल परीक्षा को जून तक स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. 

जून तक परीक्षा स्थगित करने की मांग

देशभर में 18वीं लोकसभा चुनाव अप्रैल और मई 2024 तक होने हैं. वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेगी और मतगणना 4 जून को होनी है. सीए इंटर और फाइनल परीक्षा की तारीख चुनावों के दिन पड़ रही थीं. जिसके बाद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मई में आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया था. आईसीएआई ने परीक्षा स्थगित करने के बाद संशोधित परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया था. बदलाव के बाद सीए उम्मीदावर मांग कर रहे हैं कि दूसरी डेटशीट को भी बदला जाए और परीक्षा को जून तक स्थगित कर दिया जाए.

Advertisement

यह है सीए एंटर और फाइनल परीक्षा में शेड्यूल

बता दें कि सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 7 मई को होनी थी लेकिन लोकसभा चुनावों के चलते तारीखों को बदलकर परीक्षा 3, 5 और 9 मई शेड्यूल की गई. इसी तरह नई डेटशीट के अनुसार, ग्रुप 2 की परीक्षा 9, 11 और 13 मई के बजाय 11, 15 और 17 मई को होगी. ग्रुप 1 की अंतिम परीक्षा 6 मई के बजाय 2, 4 और 8 मई को आयोजित की जाएगी. सीए फाइनल की ग्रुप 2 परीक्षा 8, 10 और 12 मई के बजाय 10, 14 और 16 मई को आयोजित की जाएगी.

आज होगी दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई 

सीए उम्मीदावर कई दिनों से डेटशीट को बदलने की मांग कर रहे हैं. इस बीच वकील अलख आलोक श्रीवास्तव भी उनके सपोर्ट में आए. आलोक श्रीवास्तव ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर कहा कि सीए छात्रों के निरंतर अनुरोधों और कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, हमने दिल्ली HC में एक याचिका दायर की है जिसमें मई से जून 2024 तक सीए परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित करने की मांग की गई है. HC इस पर सोमवार को सुनवाई कर सकता है. सीए के छात्र कृपया पढ़ाई पर ध्यान दें. मामला अब न्यायालय के समक्ष है. कोर्ट को निर्णय लेने दीजिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement