Advertisement

Career in Law: लॉ के क्षेत्र में बनाना है करियर तो होनी चाहिए ये पांच खूबियां

Career in Law: कानून की पढ़ाई और प्रैक्टिस के लिए बेहतर लेखन, पाठन और मौखिक संचार बेहद जरूरी होता है.  लॉ स्कूल में आपको लिखित सामग्री के कई वॉल्यूम पढ़ने होंगे और फिर लिखित परीक्षा और शोध के जरिए खुद की योग्यता साबित करनी होगी.

career after 12th career after 12th
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • लॉ में करियर बनाने के लिए जरूरी है टाइम मैनेजमेंट
  • तकनीक की होनी चाहिए जानकारी

Career in Law: लॉ के क्षेत्र में करियर बहुत विविध होता है. यही कारण है कि साल दर साल कुछ प्रतिभाशाली लोगों का ध्यान इस पेशे की ओर आकर्षित हो रहा है. कानून की पढ़ाई करने वाले मेधावी छात्र अटॉर्नी, मध्यस्थ, शिक्षक, विश्लेषक, सलाहकार,आन्त्रप्रेन्योर बनते हैं. आप जिस भी क्षेत्र में कानून की विशेषज्ञता हासिल करने चाहें, उनमें महारत हासिल करने के लिए आप में कुछ खास कुशलताएं होनी जरूरी हैं, जो आपको कानून की पढ़ाई करने या फिर प्रैक्टिस करने के दौरान सफल बनाएंगी. लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल में इर्मिजंग मार्केट्स के उपाध्यक्ष यूसुफ अब्दुल करीन से जानते हैं ऐसी ही पांच कुशलताओं के बारे में-

Advertisement

संवाद
कानून की पढ़ाई और प्रैक्टिस के लिए बेहतर लेखन, पाठन और मौखिक संचार बेहद जरूरी होता है. लॉ स्कूल में आपको लिखित सामग्री के कई वॉल्यूम पढ़ने होंगे और फिर लिखित परीक्षा और शोध के जरिए खुद की योग्यता साबित करनी होगी. इसके अलावा समूह चर्चा, मूट कोर्ट और प्रस्तुतियां भी समान रूप से उतनी ही महत्वपूर्ण हैं. आप चाहे मौखिक या लिखित रूप में संवाद कर रहे हों, तर्कों और विचारों को स्पष्ट, तार्किक और प्रेरक तरीके से प्रस्तुत करना बेहद जरूरी है.

ऐसे विकसित करें स्किल : सक्रिय पठन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. अखबार के संपादकीय से लेकर लीगल ब्रीफ तक अब कोई भी सामग्री पढ़ सकते हैं. लेखन पाठ्यक्रम का उपयोग करें, रचनात्मक आलोचना के जवाब में अपने लेखन को बेहतर करते रहें, किसी स्कूल की पत्रिका के लिए लेख लिखें या खुद का ब्लॉग शुरू कर सकते हैं. लॉ स्कूलों के साथ-साथ एलएसएसी ग्लोबल जैसे संगठनों द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लें, इससे किसी विषय के दोनों पक्षों का पता लगाने से आपका तर्क और बेहतर होगा, अपने निष्कर्ष को सुसंगत रूप से प्रस्तुत करें और सबके सामने बोलने के कौशल में सुधार करें.

Advertisement

शोध
आपको सब कुछ पता हो ऐसा जरूरी नहीं है, लेकिन यह उम्मीद की जाती है कि आपको यह पता होगा कि आप अपनी जरूरत की जानकारी कैसे प्राप्त करेंगे. एक छात्र और एक पेशेवर दोनों ही रूप में आप देखेंगे कि कानूनी रणनीति तैयार करने के लिए शोध कर बड़ी मात्रा में जानकारी जुटाकर उपयोगिता के अनुसार उन्हें समायोजित किया जाता है. चूंकि, आज अधिकांश संसाधन डिजिटल हैं इसलिए रिसर्च डेटाबेस से लेकर लिटिगेशन सपोर्ट सॉफ्टवेयर, दस्तावेज प्रबंधन प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक खोज प्रक्रियाओं तक में अच्छी तकनीकी जानकारी होना और भी बेहतर माना जाता है.

ऐसे विकसित करें स्किल: हाई स्कूल या अन्य जगहों के पुस्तकालय (डिजिटल अभिलेखागार सहित) को खंगालने से आपको जानकारी जुटाने और उसका विश्लेषण करने में मदद मिलेगी. इसी तरह, शोध पत्रों पर काम करने से आपको बड़ी मात्रा में जानकारी उजागर करने, नेविगेट करने और संश्लेषित करने का तरीका पता चलेगा.

विस्तार पर ध्यान देना:
वकीलों को किसी भी विषय के विस्तार पर नजर रखने की जरूरत होती है. रोजमर्रा के काम में सटीकता होना बेहद अहम है. विषय से बाहर जाने पर एक शब्द एक खंड या अनुबंध का अर्थ बदल सकता है, जबकि गलत वर्तनी या व्याकरण की दृष्टि से गलत ईमेल या दस्तावेज क्लाइनट्स पर वकील की क्षमताओं का खराब प्रभाव डालते हैं. अगर आप विवरणों पर ध्यान नहीं देते हैं तो आप अपना व्यवसाय खोने का जोखिम उठा सकते हैं.

Advertisement

ऐसे विकसित करें स्किल: अपने कॉलेज की ऐप्लीकेशन पर काम करते समय या नौकरियों-इंटर्नशिप के लिए आवेदन करते समय- वर्तनी, तथ्यात्मक या व्याकरण संबंधी त्रुटियां न करें. विस्तार पर ध्यान देने के लिए, छात्र संबंधी प्रकाशनों के लिए स्वेच्छा से अपनी प्रूफिंग सेवाएं दें और अपने काम को ठीक से करने की आदत डालें.

टीमवर्क
आप को अकेले काम करने की क्षमता पर काम करना चाहिए. साथ ही आपको एक प्रभावशाली टीम प्लेयर होना होगा. जब आप किसी के साथ काम करते हैं तो आप में टीम के सदस्यों के लिए सम्मान, सहयोग और सहानुभूति होना जरूरी है. याद रहे अगर लोग आपके साथ काम करना पसंद करते हैं तो उनमें और काम करने की चाहत बढ़ती है. यह भी हो सकता है कि वे दूसरों के साथ आपके काम की प्रशंसा भी करें. ऐसे करके के ही आप अपने नेटवर्क को और बढ़ाते हैं और करियर में आगे बढ़ते हैं.

ऐसे विकसित करें स्किल
स्कूल और यूनिवर्सिटी की टीम और क्लब में शामिल होना लोगों के साथ काम करने और उसने संवाद करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है. प्रोजेक्ट पर काम करने के किसी भी मौके को हाथ से न जाने दें क्योंकि इसमें अलग-अलग भूमिका में काम कर चुके लोग शामिल होते हैं. इनके साथ काम करने पर आप बहुत कुछ सीखते हैं. एलएसएसी ग्लोबल्स डीएलआई स्टूडेंट अम्बेसडर प्रोग्राम कानून के छात्रों को ऐसे इंवेन्ट्स का संचालन करने का अवसर देता है जो उनके टीम वर्क और नेतृत्व कौशल को विकसित करने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

टाइम मैनेजमेंट
वकील और लॉ स्टूडेंट्स को अकसर कई काम करने पड़ते हैं. इसलिए टाइम मैनेजमेंट आना सबसे जरूरी है ताकि समय पर काम खत्म किया जा सके. साथ ही कोर्ट में होने वाली सुनवाई, लीगल कैलेंडर, ज्यादा से ज्यादा काम कर सकें. प्राथमिकता के आधार पर काम करने की क्षमता होना बहुत जरूरी है ताकि टाइम मैनेजमेंट और संस्थागत कौशल को ठीक किया जा सके.

ऐसे विकसित करें यह स्किल:
आप अपने काम की समय सीमा तय करें ताकि आप समय से अपना काम पूरा कर लें. एक शेड्यूल तैयार करें ताकि आप अपने समय को प्रभावी ढंग से प्रबंधित कर सकें. अपने लॉ स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते वक्त समय निर्धारित कर परीक्षा दें. एएसएसी लॉ प्रीपीएसएम जैसे संसाधनों पर भरोसा करें जो प्रैक्टिस टेस्ट की एक विस्तृत लाइब्रेरी तक पहुंच प्रदान करते हैं. एक वकील के रूप में आप अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए इन प्रमुख कौशलों पर भरोसा कर सकते हैं, लेकिन इन कौशलों को जल्दी या एक ही बार में विकसित करने की कोशिश न करें. याद रखें कि एक बेहतरीन कानूनी करियर के लिए आपको जिन कौशलों की आवश्यकता होती है, आप उन पर काम कर सकते हैं, उन्हें विकसित कर सकते हैं और समय के साथ उनमें सुधार कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement