Advertisement

J-K: अभावों के बीच चमका सितारा, UPSC की परीक्षा में टॉपर बना रिक्शा चालक का बेटा

तनवीर के पिता पंजाब में रिक्शा चलाकर माल ढुलाई करते हैं. कुलगाम में रहने वाले तनवीर अहमद खान ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES 2020) में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की है.

Tanveer Ahmad Khan Tanveer Ahmad Khan
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • तनवीर ने अर्थशास्त्र में NET JRF भी क्लियर किया हुआ है
  • उन्‍होंने परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की है

कुलगाम में रहने वाले तनवीर अहमद खान ने अपने सूबे के साथ-साथ पूरे जम्मू कश्मीर का नाम रोशन कर दिया है. उन्होंने प्रतिष्ठित भारतीय आर्थिक सेवा (IES 2020) में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की है. इस परीक्षा को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित किया जाता है. नगीनपोरा कुंड के तनवीर इस परीक्षा को पास करने वाले जम्मू-कश्मीर के पहले व्यक्ति हैं. अभावों के बीच अपनी मेहनत से उन्‍होंने जो कर दिखाया उसके लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी उन्‍हें बधाई दी.

Advertisement

तनवीर के पिता गाड़ी खींचने का काम करते हैं. कम संसाधनों के बीच तनवीर ने अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा अपने पैतृक गांव में की, जबकि उन्होंने जीडीसी बॉयज़ अनंतनाग में जाने से पहले हाई स्कूल वाल्टेनगू से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा पास की. यहीं से उन्‍होंने कंपाउंड आर्ट्स स्ट्रीम में स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की. M.Phil के लिए IDS, कोलकाता जाने से पहले तनवीर कश्मीर यूनिवर्सिटी के 2016 के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में अर्थशास्त्र में सेकेंड टॉपर थे. तनवीर ने अर्थशास्त्र में NET JRF भी क्लियर किया हुआ है.

तनवीर ने बताया, इंटरनेट के लिए दूसरों जगहों पर जाते हैं छात्र

इंडिया टुडे से बात करते हुए तनवीर ने कहा, "एक दूरदराज के गांव में रहना जहां बुनियादी सुविधाओं की कमी है, खासकर इंटरनेट की, वहां छात्रों के लिए पढ़ाई बहुत मुश्किल है. यहां के छात्रों को तेज स्पीड इंटरनेट पाने के लिए अन्य जगहों पर जाना पड़ता है." 

Advertisement

हर सफलता की कहानी के पीछे संघर्ष के दिन होते हैं. तनवीर के पिता घर तो कभी पंजाब में रहते हैं. यहां वह सर्दियों के दौरान गाड़ी खींचते हैं. पिता ने कहा कि जब वह कॉलेज में थे, तब उन्होंने सिविल सर्विस में शामिल होने की योजना बनाई थी, लेकिन ऐसा नहीं कर सके. हालांकि, उनके बेटे ने उनका सपना पूरा किया.

तनवीर ने अपने चाचा को अपने पूरे करियर में आर्थिक रूप से समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया, साथ ही अपने शिक्षकों को भी अपनी सफलता का श्रेय दिया. उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा ने तनवीर को बधाई दी और कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवा "स्वाभाविक रूप से सक्षम" हैं. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, "भारतीय आर्थिक सेवा (IES) 2020 में AIR-2 प्राप्त करने के लिए निगीनपोरा कुंड, कुलगाम के तनवीर अहमद खान को बधाई. मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि जम्मू-कश्मीर के युवा स्वाभाविक रूप से सक्षम और क्षमता से भरपूर हैं. उनकी उपलब्धि हमारे युवाओं को प्रेरित और प्रेरित करेगी. मैं उनके उज्ज्वल करियर की कामना करता हूं." 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement