
CAT 2024 Registration Begins: नामी संस्थानों में मेनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई करने के लिए CAT परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कलकत्ता ने आज, 1 अगस्त को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 के लिए आवेदन विडों खोल दी है. इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर से पहले iimcat.ac.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को 2,500 रुपये जमा करने होंगे. हालांकि एसटी, एससी और दिव्यांग कैटगरी के कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस में छूट दी गई है.
CAT 2024 फॉर्म भरने के लिए पहले लॉग-इन करें-
स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाए.
स्टेप 2- होमपेज पर “नए उम्मीदवारों का पंजीकरण” विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप 3- उम्मीदवार का नाम, ईमेल, जन्म तिथि दर्ज करना होगा.
स्टेप 4- मेल पर आपको एक ओटीपी मिलेगा, उसे दर्ज करें.
स्टेप 5- उम्मीदवार को ईमेल पर अपनी लॉग-इन आईडी मिल जाएगी.
स्टेप 6- अपनी लॉग-इन आईडी को सेव करके रख लें.
रजिस्ट्रेशन के दौरान आप जो मेल आईडी और फोन नंबर दर्ज कर रहे हैं, उसे पूरी प्रक्रिया के दौरान चालू रखें. संस्थान आपसे इसी नंबर पर संपर्क करेगा. लॉग-इन करने के बाद आपको CAT 2025 का फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
CAT 2024 फॉर्म भरने का तरीका-
स्टेप 1- सबसे पहले मेल पर प्राप्त हुई आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन कर लीजिए.
स्टेप 2- इसके बाद आपने सामने एक विंडो खुलकर आएगीस इसमें मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी.
स्टेप 3- फॉर्म में उम्मीदवार का नाम, अभिभावक का नाम (माता, पिता और पति/पत्नी), कैटगरी, पता, आपातकालीन संपर्क और विकलांगता (यदि लागू हो) भरें.
स्टेप 4- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें जैसे – पासपोर्ट आकार की तस्वीर (1200*1200), हस्ताक्षर (80 मिमी*35 मिमी) और यदि लागू हो तो आवश्यक श्रेणी प्रमाणपत्र.
स्टेप 5- अब सेव करें और अगले स्टेप की ओर आगे बढ़ें. इसमें कैंडिडेट्स को अपनी मार्कशीट अपलोड करनी होगी.
स्टेप 6- इसके बाद शहर का चयन करें. इसमें आप परीक्षा केंद्र भी चुन सकते हैं.
स्टेप 7- इसके बाद शुल्क भरना होगा. आपने फॉर्म को सेव करके रख लें.
इस साल फीस में की गई है बढ़ोतरी
इस साल कैट परीक्षा फॉर्म की फीस में बढ़ोतरी की गई है. जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट के लिए पहले आवेदन शुल्ल 2400 रुपए था. इसे बढ़ाकर अब 2500 रुपए कर दिया गया है. रिजर्व कैटेगरी यानी आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट के लिए फीस 1200 रुपए से बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया है.
तीन शिफ्टों में होगी परीक्षा
इस साल कैट प्रवेश परीक्षा के लिए सेंटर 170 शहरों में बनाया जाएगा. पहले स्टूडेंट्स को एग्जाम देने के लिए छह शहरों तक का चुनाव करने की अनुमति थी. इस साल से वे सिर्फ पांच शहर ही चुन सकेंगे. कैट 2024 परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट का एग्जाम सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, दूसरे का दोपहर 12.30 बजे तक और तीसरे शिफ्ट का एग्जाम शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लिया जाएगा.
कुल इतने होंगे प्रश्न
कैट परीक्षा में कुल 66 प्रश्न होंगे. कुल 198 अंकों के लिए परीक्षा होगी. डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग, वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाएंगे. नेगेटिव मार्किंग के तहत परीक्षा ली जाएगी. हर सही उत्तर के लिए स्टूडेंट को तीन अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिया जाएगा