Advertisement

CBSE 10th-12th Compartment Exam: एग्जाम हॉल में फॉलो होगी ये गाइडलाइन

CBSE ने 10वीं और 12वीं के बचे हुए एग्जाम भले ही रद्द करा द‍िए थे, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कंपार्टमेंट एग्जाम की नई डेटशीट जारी कर दी है. ये एग्जाम कोविड 19 के ल‍िए जारी गाइडलाइन के अनुसार होगी. लागू होंगे ये न‍ियम. पढ़ें-

CBSE 10th-12th Compartment Exam CBSE 10th-12th Compartment Exam
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST
  • CBSE ने जारी की 10th और 12th Compartment exam Datesheet
  • सीबीएसई ने कहा कि परीक्षा उन छात्रों के लिए भी होगी जो अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं
  • फॉलो होंगी कोविड-19 के ल‍िए जारी जरूरी गाइडलाइन

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सीबीएसई बोर्ड ने कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट और गाइडलाइन जारी कर दी है. डेटशीट के अनुसार 10वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम 22 से 28 सितंबर के बीच होंगे. वहीं 12वीं के एग्जाम 22से 29 सितंबर के बीच होंगे. सीबीएसई ने कहा है कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल फॉलो होंगे. 

यहां पढ़ें छात्रों के लिए जारी पूरी गाइडलाइन 

Advertisement
CBSE 10th-12th Compartment Exam

 

कुछ जरूरी प्वाइंट्स: 

सभी छात्र अपना हैंड सेनेटाइजर और पानी पारदर्शी बॉटल में लेकर जाएंगे. 

सभी उम्मीदवार अपने चेहरे को मास्क या कपड़े से कवर करके रखेंगे. 

उम्मीदवार सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का जरूर पालन करेंगे 

क्लासेज में सिटिंग अरेंजमेंट भी इसी प्रकार किया जाएगा ताकि इन नियमों का सही से पालन हो सके.

अगर बच्चा बीमार है तो अभ‍िभावक देंगे जानकारी  

अभ‍िभावकों के लिए सीबीएसई बोर्ड ने कहा कि पैरंट्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार नहीं हो. अगर बच्चा बीमार है तो उन्हें इसके बारे में बोर्ड को सूचना देनी होगी.  बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा देते समय छात्रों को सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. साथ ही उन्हें एडमिट कार्ड में लिखे सभी निर्देशों को भी मानना होगा. नियम के मुताबिक छात्रों को सुबह 10.00 बजे से 10.15 बजे के बीच उत्तर पुस्त‍िका मिल जाएगी. इसके बाद प्रश्नपत्र सुबह 10.15 बजे बांटे जाएंगे. इसके बाद 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने का होगा, फिर 10.30 बजे से डेढ़ बजे तक वो परीक्षा देंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

CBSE 10th-12th Compartment Exam Datesheet: बोर्ड ने जारी की डेटशीट, यहां देखें

सितंबर में ही होंगी CBSE 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं? जानें सुप्रीम कोर्ट में बोर्ड ने क्या कहा

 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement