
CBSE Board Exam 2022 Fact Check: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होने वाली हैं. मैट्रिक (कक्षा 10वीं) और इंटरमीजिएट (कक्षा 12वीं) के छात्रों को अब अपनी डेटशीट (CBSE Board Date Sheet) का इंतजार है. इस बीच, छात्रों से फर्जीवाड़ा करने वाले जालसाजों का गैंग एक्टिव हो गया है. सरकारी फैक्ट चेक ने इसकी सूचना देते हुए, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सावधान किया है.
दरअसल, सरकारी फैक्ट चेक ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की फर्जी वेबसाइट के बारे में छात्रों को आगाह किया है. सरकारी फैक्ट चेक का कहना है कि छात्रों से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए फर्जी वेबसाइट पर फीस मांगी जा रही है. पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा, "छात्रों से फर्जी वेबसाइट (https://cbsegovt.com) पर बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए पंजीकरण शुल्क मांगा जा रहा है." पीआईबी फैक्ट चेक ने आगे कहा कि यह (https://cbsegovt.com) वेबसाइट सीबीएसई से संबद्ध नहीं है. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in है.
इससे पहले, बोर्ड को ऐसी शिकायत मिली थी कि विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से कथित तौर पर बोर्ड की ओर से जारी कहकर एक डेटशीट शेयर की जा रही है. बोर्ड ने इस पर स्पष्ट होते हुए कहा कि वो डेटशीट पूरी तरह से फर्जी है. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि डेटशीट के कई संस्करण फर्जी हैं. एग्जाम शेड्यूल जल्द घोषित किया जाएगा और छात्रों और अभिभावकों को आधिकारिक सूचना का इंतजार करना चाहिए.
बता दें कि सीबीएसई ने पहले घोषणा की थी कि 10वीं, 12वीं के थ्योरी एग्जाम 15 फरवरी, 2023 से और प्रैक्टिकल 1 जनवरी से शुरू होंगे. इसके अलावा, स्कूलों को तब तक कोर्स पूरा करने का निर्देश दिया गया है. डेटशीट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.