Advertisement

Preparation Physics Class 12: ऐसे करेंगे फिजिक्स की तैयारी तो सबकुछ लगेगा आसान

CBSE 12th Exam Physics Preparation Tips: सीबीएसई बोर्ड 2023 एकदम नजदीक हैं. फिजिक्स को बोर्ड छात्र टफ विषय मानते हैं. लेकिन यदि पूरे वर्ष फिजिक्स की अच्छी स्टडी की है तो आपके लिए महज 45 दिनों में फिजिक्स की लास्ट मिनट तैयारी आसान होगी. यहां देख‍िए फिजिक्स की तैयारी का स्मार्ट प्लान.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मानसी मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

फिजिक्स यानी भौतिक विज्ञान लंबी व्युत्पत्तियों, विशाल पाठ्यक्रम और अधिक एप्लीकेशन आधारित प्रश्नों के कारण छात्रों को थोड़ा कठिन लगता है. अगर कोई छात्र सत्र की शुरुआत से ही भौतिकी में रुचि लेना शुरू कर देता है और अच्छी तरह से स्टडी प्लान बनाता है, तो निश्चित रूप से वह भौतिकी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता है. लवली पब्ल‍िक सीनियर सेकेंड्री स्कूल के हेड ऑफ फिजिक्स डिपार्टमेंट डॉ मनोज कुमार बता रहे हैं ऐसे खास टिप्स जो कम दिनों में फिजिक्स की तैयारी को आसान बनाने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

फिजिक्स की परीक्षा में 100% स्कोर करने का कोई नुस्खा नहीं है, लेकिन समर्पण, कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयासों से कोई भी फिजिक्स की परीक्षा में 100% स्कोर कर सकता है. भौतिकी के प्रश्न आपको 100% अंक दिला सकते हैं क्योंकि वे व्युत्पन्न, सूत्रों और अवधारणाओं पर आधारित होते हैं. अभी भी छात्रों के पास समय ऐसा है जिसमें अगर वह कुछ स्ट्रेटजी का पालन करें तो भौतिक विज्ञान में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: CBSE 12th Maths Preparation: ऐसे बनाएं 50 दिन का ये प्लान, आसान होगा इम्तिहान

क्या हैं जरूरी टॉपिक्स 
इलेक्ट्रोस्टैटिक्स (Electrostatics)
करंट इलेक्ट्रिसिटी (Current Electricity)
मैग्नेटिसम (Magnetism)
औपटिक्स (Optics)
मॉर्डन फ़ीचर्स (Modern Features)

रिवीज़न स्ट्रैटेजी - Revision Strategy

  • डेरीवेशन प्रैक्टिस करें
  • NCERT बेस्ट न्यूमेरिकल्स
  • नोट्स से रिवाइज करें
  • NCERT बुक से डैरिवेशन और नोट्स पढ़ें
  • 8 से10 सैंपल पेपर की प्रैक्टिस करें
  • टाइम मैनेजमेंट करें.

सिंपल टॉपिक इन फिजिक्स -

Advertisement
  • करंट इलेक्ट्रिसिटी
  • मैगनेटिसम
  • ऐटम और न्यूक्ल‍िआई
  • डुअल नेचर
  • सेमी कंडक्टर डिवाइस
  • स्मार्ट ट्रिक्स आसान टिप्स -

फिजिक्स में 100 में 100 नंबर के लिए बनाएं ये प्लान:

  • रिविजन के समय किसी महत्वपूर्ण टॉपिक को स्किप न करें.
  • एनसीईआरटी बुक से अभ्यास करने का प्रयास करें.
  • प्रैक्ट‍िस में ढेर सारे प्रश्न करें, फंसने पर दोबारा प्रयास करें.
  • चेकर के माइंड सेट के बेहतर ज्ञान के लिए मार्किंग स्कीम के साथ सीबीएसई पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों/नमूना पत्रों की जांच करें.
  • पेपर पैटर्न से परिचित हों, टाइमर के साथ सैंपल पेपर हल करें.
  • कोई भी कसर न छोड़ना मतलब कोई भी प्रश्न अनुत्तरित नहीं छोड़ना.
  • प्रश्न को ध्यान से पढ़ें क्योंकि प्रश्न में ही अधिकतम चीजें पहले से ही मौजूद हैं.
  • उत्तर देते समय वैज्ञानिक शब्दों का प्रयोग करें.
  • एक हस्तलिखित डायरी बनाएं जिसमें महत्वपूर्ण बिंदु और सूत्र हों.
  • अपनी स्टडी टेबल या जगह पर फॉर्मूला शीट चिपकाएं.
  • उचित लेबलिंग के साथ डायग्राम का अभ्यास आवश्यक है. 

(CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अब कुछ ही वक्त शेष है. देशभर में छात्र-छात्राएं इनकी तैयारी में जुट गए हैं. aajtak.in की इस खास सीरीज में इन्हीं छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए प्रस्तुत हैं अलग-अलग विषयों के एक्सपर्ट्स की वो टिप्स जो उस विषय के पेपर की तैयारियों को आसान बना देंगे.)

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement