Advertisement

CBSE Board Update: अगले साल से वापस लौटैगा पैटर्न, एक ही बार होंगी बोर्ड परीक्षाएं

CBSE Board Exam Update: बोर्ड के फैसले पर दिल्‍ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने असहमति जताई है. उन्‍होंने कहा कि साल के आखिर का एक एग्‍जाम हाई-स्‍टेक एग्‍जाम नहीं होना चाहिए. 12वीं की परीक्षा एक लर्निंग का एग्‍जाम होनी चाहिए.

CBSE Board Exam Update: CBSE Board Exam Update:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • एक ही बार होंगी बोर्ड परीक्षा
  • इंप्रूवमेंट एग्‍जाम का रहेगा मौका

CBSE Board Exam Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अगले शैक्षणिक वर्ष से फिर से एक बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के पैटर्न को बहाल करने का निर्णय लिया है. इसका अर्थ है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को दो टर्म में आयोजित करने के बजाय, एक बार फिर से परीक्षाएं पहले की तरह एक ही बार आयोजित की जाएंगी. हालांकि, परीक्षाएं बोर्ड द्वारा संशोधित 30 प्रतिशत घटे हुए सिलेबस पर ही आधारित होंगी. 

Advertisement

बोर्ड के फैसले पर दिल्‍ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने असहमति जताई है. उन्‍होंने कहा कि साल के आखिर का एक एग्‍जाम हाई-स्‍टेक एग्‍जाम नहीं होना चाहिए. 12वीं की परीक्षा एक लर्निंग का एग्‍जाम होनी चाहिए. उन्‍होंने कहा, ''अभी जो सिस्टम है उसके मुताबिक साल में दो बार इवैल्यूएशन होगा और उसी पर आखिरी नतीजे निकलेंगे, लेकिन अगले साल से CBSE उसको वापस ले रहा है. इसमें मुझे थोड़ी दिक्‍कत है. साल के आखिर में हाई-स्‍टेक एग्‍जाम होने के बजाय कंटिन्‍युअस लर्निंग मकैनिज्‍़म होना चाहिए.''

शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए, CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं को 2 भाग में विभाजित किया था. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण 2020-21 शैक्षणिक वर्ष के लिए बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के बाद यह निर्णय लिया गया था. छात्रों का मूल्यांकन पिछली परीक्षाओं, व्यावहारिक परीक्षाओं और आंतरिक मूल्यांकन में उनके अंकों के आधार पर किया गया था. सत्र 2021-22 की टर्म- I बोर्ड परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित की गई थी, जबकि टर्म- II परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है. टर्म 1 परीक्षा के रिजल्‍ट जारी हो चुके हैं और टर्म- II परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड रिलीज़ कर दिए गए हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बोर्ड का कहना है कि स्‍कूलों द्वारा प्राप्‍त अनुमोदन के आधार पर यह फैसला लिया गया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) का प्रस्ताव है कि सभी छात्रों को एक शैक्षणिक वर्ष में दो मौकों पर बोर्ड परीक्षा देने की अनुमति दी जाए. एक मुख्य परीक्षा और एक सुधार के लिए इंप्रूवमेंट परीक्षा. इंप्रूवमेंट एग्‍जाम के चलते बोर्ड परीक्षा हाई-स्‍टेक एग्‍जाम नहीं रहेंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement