
CBSE Board Term 1 Result 2022: सीबीएसई बोर्ड 10वीं की टर्म 1 परीक्षा के लिए जारी आंसर की पर आपत्ति दर्ज होने के बाद बोर्ड ने एक विशेष कमेटी को जांच का जिम्मा सौंपा है. दसवीं कक्षा में उड़िया विषय की आंसर की के संबंध में एक स्कूल से प्राप्त आपत्ति में यह दावा किया गया है कि आंसर की में कुछ प्रश्नों के उत्तर गलत हैं. इस मामले पर विचार के लिए बोर्ड द्वारा विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है जो विसंगतियों की जांच करेगी. विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर 24 घंटे के भीतर बोर्ड द्वारा कोई निर्णय भी लिया जाएगा.
बोर्ड ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है CBSE 10वीं की टर्म 1 परीक्षा की पर्फामेंस शीट सभी स्कूलों को 11 मार्च को उपलब्ध करा दी गई है. बोर्ड ने जारी नतीजों पर छात्रों की प्रतिक्रिया लेने के लिए एक डिस्प्यूट रीड्रेसल सिस्टम (DRM) भी उसी दिन से शुरू किया है. इसी के माध्यम से एक स्कूल द्वारा 10वीं के उड़िया विषय की आंसर की पर आपत्ति दर्ज की गई है. इस पर विचार के लिए बोर्ड ने विशेषज्ञ समिति का गठन किया है जिसकी रिपोर्ट पर 24 घंटे के भीतर कोई फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि CBSE बोर्ड 10वीं के टर्म 1 रिजल्ट शुक्रवार 11 मार्च को जारी किए गए हैं. बोर्ड ने इस बार ऑफलाइन मोड में रिजल्ट जारी किए हैं. छात्रों की मार्कशीट स्कूलों को उपलब्ध कराई गई है. छात्र अपने स्कूल से संपर्क करके अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. 12वीं के रिजल्ट अभी जारी नहीं किए गए हैं. संभव है कि 12वीं के नतीजे भी ऑफलाइन मोड में रिलीज़ किए जाएंगे.