Advertisement

CBSE Class 10 Result: कैसे बनेगी मार्कशीट, बोर्ड ने जारी की मार्किंग पॉलिसी

CBSE Board 10th Result 2021 Marking Scheme: छात्रों को कुल 100 में से अंक दिए जाएंगे. इसे 20 नंबर और 80 नंबर में विभाजित किया जाएगा. बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्कूलों द्वारा पहले से किए गए इंटरनल मार्किंग के आधार पर 20 नंबर होंगे. बाकी 80 नंबरों के लिए छात्रों को पूरे वर्ष के दौरान स्कूल द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर मिले नंबर जोडे़ जाएंगे.

CBSE Board 10th Result 2021 Marking Scheme: CBSE Board 10th Result 2021 Marking Scheme:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 02 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • रिजल्‍ट 20 जून तक जारी किए जाने हैं
  • बोर्ड ने मार्किंग स्‍कीम भी जारी कर दी है

CBSE Board 10th Result 2021 Marking Scheme: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं के बोर्ड एग्‍जाम रिजल्‍ट जून माह के तीसरे सप्‍ताह में जारी करने जा रहा है. बोर्ड ने जानकारी दी है कि 10वीं की रद्द हुई परीक्षाओं के रिजल्‍ट 20 जून तक जारी कर दिए जाएंगे जिसे छात्र अपने रोलनंबर की मदद से चेक कर सकेंगे. रिजल्‍ट की डेट की जानकारी के साथ ही बोर्ड ने मार्किंग पॉलिसी और असेसमेंट प्रोसीजर भी जारी किया है. इससे छात्र यह जान सकेंगे के उन्‍हें मार्क्‍स किस आधार पर दिए जा रहे हैं.

Advertisement

जारी नोटिस के अनुसार, छात्रों को कुल 100 में से अंक दिए जाएंगे. इसे 20 नंबर और 80 नंबर में विभाजित किया जाएगा. बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्कूलों द्वारा पहले से किए गए इंटरनल मार्किंग के आधार पर 20 नंबर होंगे. बाकी 80 नंबरों के लिए छात्रों को पूरे वर्ष के दौरान स्कूल द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर मिले नंबर जोडे़ जाएंगे.

80 नंबरों के ब्रेक-अप में पीरियोडिक टेस्‍ट, हाफ-ईयरली और मिड-टर्म टेस्‍ट में छात्रों का प्रदर्शन शामिल होगा. बोर्ड ने इन तीन परीक्षाओं को चुना है क्योंकि अधिकांश स्कूलों ने पिछले एक साल में इन परीक्षाओं का आयोजन किया है. ब्रेक-अप इस प्रकार है-
पीरियोडिक/ यूनिट टेस्‍ट- 10 नंबर
हाफ-ईयरली/ मिड-टर्म टेस्‍ट - 30 नंबर
प्री-बोर्ड एग्‍जाम- 40 नंबर

जारी की गई मार्किंग पॉलिसी छात्रों द्वारा चुने गए 5 मुख्य सब्‍जेक्‍ट्स के स्‍कोर की गणना के लिए है. यदि किसी छात्र ने 6 या अधिक विषयों के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया था, तो 6वें सब्‍जेक्‍ट के लिए स्‍कोर की गणना अधिकतम प्राप्‍त नंबरों में से सर्वश्रेष्ठ 3 सब्‍जेक्‍ट्स के औसत नंबरों के आधार पर की जाएगी.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement