Advertisement

CBSE Board 12th Exam: प्रियंका गांधी ने लिखा श‍िक्षामंत्री को लेटर, एग्जाम कैंसिल करने की मांग, गिनाईं ये वजहें

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर शिक्षा मंत्री से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम छात्रों को संभावित खतरों और जीवन के लिए खतरनाक स्थिति में कैसे डाल सकते हैं. पढ़ें पूरा पत्र...

प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

कोरोना के पोस्ट कोविड सिम्प्टम्स से तबीयत बिगड़ने के चलते श‍िक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को आज एम्स में भर्ती कराया गया है. आज उन्हें सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को लेकर तारीखों का ऐलान करना था. इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर परीक्षा कैंसिल करने की मांग उठा दी.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने अपने पत्र में उन्हें वो सभी वाजिब वजहें गिनाई हैं जिसके चलते एग्जाम कैंसिल क‍िए जाने चाहिए. उन्होंने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के कई सुझाव भी शिक्षा मंत्री को दिए हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि परीक्षा का निर्णय लेने से पहले इनकी आवाज़ को भी सुना जाना चाहिए.  

प्रियंका गांधी ने ट्व‍िटर पर भी ये पत्र साझा करते हुए लिखा है कि मैंने सीबीएसई की परीक्षा को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से मिले कई सुझावों को शिक्षा मंत्री के साथ साझा किए हैं. प्रियंका गांधी कोरोना महामारी के दौर में परीक्षा कराने का पहले भी कई बार विरोध किया है. उन्होंने कई बार सीबीएसई की 12वीं को रद्द करने की मांग की है.

बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) अप्रैल महीने में कोविड पॉजिटिव हुए थे. उन्होंने खुद ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा था कि मेरी कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Advertisement

गौरतलब है कि शिक्षामंत्री आज 01 जून को CBSE, ICSE समेत तमाम स्‍टेट बोर्ड के लिए 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला सुनाने वाले थे. बीते माह केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में इस मसले पर विचार किया गया था और सभी राज्‍यों को अपने जवाब केंद्र सरकार को भेजने के लिए 1 सप्‍ताह का समय दिया गया था. शिक्षामंत्री ने कहा था कि सभी जवाबों पर विचार के बाद 01 जून को अंतिम घोषणा की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement