Advertisement

CBSE Result 2022 Topper: नोएडा की युवाक्षी विग ने स्‍कोर किए 500 नंबर, बताया आगे का करियर प्‍लान

CBSE Result 2022 Topper: बोर्ड ने टॉपर्स की आधिकारिक लिस्‍ट जारी नहीं की है मगर अपने स्‍कोर के आधार पर युवाक्षी टॉपर बनी हैं. युवाक्षी ने 500 में से 500 नंबर स्‍कोर किए हैं.

CBSE Topper Yuvakshi: CBSE Topper Yuvakshi:
भूपेन्द्र चौधरी
  • नई दिल्‍ली,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • आज जारी हुए सीबीएसई टर्म 2 के रिजल्‍ट
  • बुलंदशहर की तान्‍या ने भी किया है टॉप

CBSE Result 2022 Topper: सीबीआई बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्‍ट आज जारी कर दिया गया है. नोएडा की युवाक्षी विग ने परीक्षा में पूरे 500 नंबर स्‍कोर किए हैं. बता दें कि बोर्ड ने टॉपर्स की आधिकारिक लिस्‍ट जारी नहीं की है मगर अपने स्‍कोर के आधार पर युवाक्षी टॉपर बनी हैं. बता दें कि बुलंदशहर की तान्‍या ने भी पूरे 500 नंबर स्‍कोर किए हैं. नोएडा सेक्टर -137 निवासी युवाक्षी विग एमेटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं जिन्‍होंने टॉपर बनके पूरे जिले का नाम रोशन किया है.

Advertisement

CBSE Result 2022 Declared: Check LIVE Updates

युवाक्षी विग से हुई बातचीत में उन्होंने बताया, ''मुझे जितनी उम्मीद थी उतने नंबर मुझे प्राप्त हुए हैं और में बहुत खुश हूं. इस सफलता का श्रेय मैं अपने अभिवावक और शिक्षकों को देना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे हर तरह से सपोर्ट किया. इसके साथ साथ में अपने स्कूल के टीचर को भी इसका श्रेय दूंगी जिन्होंने मुझे बराबर सहयोग किया. मुझे जब भी कुछ जानने की इच्छा हुई, मुझे स्कूल की टीचर द्वारा बताया गया. किसी तरह के डाउट्स किलीयर करने के लिए जब भी मैंने अपनी स्कूल टीचर से फोन पर भी बात की तो उन्होंने बराबर सपोर्ट किया. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मैंने हर दिन 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई की है और आगे मैं साइकॉलोजी ऑनर्स करना चाहती हूं.''

Advertisement

सीबीएसई 12वीं के रिजल्‍ट घोषित होने बाद छात्रों में खुशी का माहौल है. टॉपर का कहना है कि इस बार कोरोना के कारण कई महीनों तक स्कूल बंद थे, ऐसे में 12वीं की तैयारी ऑनलाइन करना बेहद मुश्किल था लेकिन टीचर्स और स्कूल ने पूरी मदद की है. बता दें कि इस बार सीबीएसई ने मेरिट लिस्ट और आधिकारिक टॉपर लिस्‍ट घोषित नही की है. हालांकि है अंको के लिहाज से युवाक्षी विग टॉपर बनी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement