
CBSE Board Class 10-12 Exam Date Sheet 2021-22 Term 1: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सोमवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म-1 एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. इस बात की जानकारी बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है. ट्वीट के मुताबिक कक्षा 10वीं के टर्म-1 एग्जाम 30 नवंबर से शुरू होंगे, जबकि 12वीं कक्षा के 1 दिसंबर से शुरू होंगे.
यह डेटशीट 'मेजर' सब्जेक्ट के लिए है. 'माइनर' सब्जेक्ट का कार्यक्रम अलग से स्कूलों को भेजा जाएगा. कक्षा 10वीं और 12वीं के 'माइनर' सब्जेक्ट के एग्जाम 17 नवंबर और 16 नवंबर से शुरू होंगे. ठंड को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने परीक्षा का समय 10.30 की जगह 11. 30 कर दिया है. इस डेटशीट को छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
नए सर्कुलर के अनुसार टर्म-1 एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा, जिसमें एमसीक्यू (MCQ)/मल्टीपल चॉइश प्रश्न शामिल होंगे. परीक्षा 90 मिनट की होगी. टर्म-1 एग्जाम समाप्त होने के बाद, मार्कशीट के रूप में रिजल्ट दिए जाएंगे. हालांकि, पहले टर्म के बाद किसी भी छात्र को पास, कंपार्टमेंट या रिपीट कैटेगरी में नहीं रखा जाएगा. अंतिम परिणाम पहले और दूसरे टर्म के एग्जाम के बाद घोषित किए जाएंगे. बता दें कि किसी भी छात्र को पहले टर्म के बाद उत्तीर्ण, कंपार्टमेंट कैटेगरी में नहीं रखा जाएगा. फाइनल रिजल्ट पहले और दूसरे टर्म की परीक्षाओं के बाद घोषित किया जाएगा.
बता दें सीबीएसई ने वार्षिक परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. अब वह एक बोर्ड परीक्षा की जगह इस साल से दो बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा. सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी छात्रों के लिए टर्म टू परीक्षा फरवरी-मार्च 2022 में आयोजित की जाएगी.
पिछले साल, COVID-19 महामारी के कारण कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी. छात्रों को इवैल्यूएशन क्राइटेरिया अगली क्लासेस में प्रमोट किया गया था.
ये भी पढ़ें -