
CBSE Board Exam Tips 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के पास अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स को बचे हुए कुछ दिनों में आंसर लिखने की प्रैक्टिस करनी चाहिए. स्टूडेंट्स को अब आंसर राइटिंग पर फोकस बढ़ा देना चाहिए. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में अच्छे नंबर लाने के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा. चलिए जानते हैं एक्सपर्ट टिप्स.
क्वेश्चन पेपर ध्यान से पढ़ें
बोर्ड परीक्षा में सवाल पढ़ने के लिए 15 मिनट एक्सट्रा दिया जाता है. इसलिए क्वेश्चन पेपर मिलने पर सबसे पहले सारे सवालों को पढ़ें, उसके बाद ही आंसर लिखें. कई स्टूडेंट्स क्वेश्चन पेपर मिलते ही आंसर लिखना शुरू कर देते हैं.
टाइम मैनेजमेंट है जरूरी
बोर्ड परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट करना काफी जरूरी है, नहीं तो आप सारे सवाल के आंसर नहीं कर पाएंगे.
साफ-सुथरी हैंडराइटिंग में लिखें
बोर्ड परीक्षा में हमेशा आंसर साथ-सुथरी हैंडराइटिंग में लिखें. इस बात का ध्यान रखें कि अगर कॉपी चेक करने वाले को आपका आंसर समझ नहीं आएगा तो वे आपको अच्छे नंबर नहीं देंगे और सही आंसर लिखने के बाद भी आपके नंबर कट जाएंगे.
आंसर लिखने की प्रैक्टिस करें.
परीक्षा के कई दिन पहले से ही आंसर लिखने की प्रैक्टिस करें, नहीं तो परीक्षा के दिन आप कॉपी लिखते-लिखते थक जाएंगे और आपका पेपर पूरा नहीं हो पाएगा.
टू द पॉइंट आंसर लिखें
बोर्ड परीक्षा में टू द पॉइंट आंसर लिखने की कोशिश करें. बिना मतलब के कॉपी भरने की कोशिश न करें. इससे आपका सिर्फ समय बर्बाद होगा. अगर आपको किसी सवाल का आंसर नहीं आता है तो उसे छोड़कर बाकी बचे सवाल को पहले निपटाएं.
रंग-बिरंगे पेन का इस्तेमाल न करें
परीक्षा में अच्छी हैंडराइटिंग जरूरी है, लेकिन कॉपी में रंग-बिरंगे पेन का इस्तेमाल करने से आपको ज्यादा नंबर नहीं मिलेंगे.परीक्षा में लाल और काले रंग के पेन का प्रयोग भूलकर भी न करें.
कॉपी जमा करने से पहले एक बार सारे आंसर पढ़ें
कॉपी जमा करने से पहले लास्ट में एक बार सभी आंसर पढ़ लें. इस दौरान अगर मामूली वर्तनी या व्याकरण की गलतियां होगी तो पकड़ में आ जाएगी.