Advertisement

CBSE Term 2 एग्‍जाम रिपोर्ट‍िंग टाइम के संबंध में वायरल हुआ नोटिस, बोर्ड ने बताया फेक 

CBSE Term 2 Exam Fake Notice: वायरल नोटिस में कहा गया है कि छात्रों को 11:30 बजे तक अनिवार्य रूप से एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. बोर्ड ने बताया है कि यह नोटिस फेक है और एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम सुबह 10 बजे ही है.

CBSE Term 2 Exam Fake Notice: CBSE Term 2 Exam Fake Notice:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST
  • 26 अप्रैल से जारी हैं बोर्ड की परीक्षाएं
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फेक मैसेज

CBSE Term 2 Exam Fake Notice: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE ने कक्षा 10 और 12 के लिए जारी टर्म 2 परीक्षाओं की ड्यूटी और फीस के संबंध में वायरल हो रहे एक नोटिस को संज्ञान में लिया है और इसे फेक यानी नकली बताया है. वायरल नोटिस में एग्‍जाम की ड्यूटी में शिक्षकों के लिए निर्देश दिए गए हैं. बोर्ड ने एक स्पष्टीकरण जारी कर यह बताया है कि शेयर हो रहा नोटिस फेक है और उसमें दी गई जानकारी पर छात्र या शिक्षक कतई भरोसा न करें.

Advertisement

फर्जी नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद बचे हुए प्रश्न पत्रों को पैक किया जाना चाहिए. इसके अलावा किसी भी उम्मीदवार को सुबह 11:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. छात्रों को बता दें कि एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम सुबह 10 बजे है. किसी भी छात्र को 10 बजे के बाद एग्‍जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी. सीबीएसई ने ट्वीट कर स्‍पष्‍टीकरण जारी किया है.

सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है. हालांकि, बोर्ड ने 25 अप्रैल, 2022 को कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा आयोजित करने के तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक लाइव वेबकास्ट आयोजित किया थी. सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की टर्म 2 बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से पूरे भारत में शुरू हो गई है. कोई भी आधिकारिक जानकारी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर ही पा सकेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement