Advertisement

CBSE ने मानी गलती, 10वीं बोर्ड के विवादित सवाल पर मिलेंगे पूरे नंबर

CBSE Notification: सीबीएसई ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि 11 दिसंबर को हुई CBSE बोर्ड 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा में पूछा गया पैसेज बोर्ड की गाइडलाइंस के अनुरूप नहीं था. ऐसे में बोर्ड सभी स्‍टूडेंट्स को इस सवाल के लिए पूरे नंबर देगा. 

CBSE Board Notification: CBSE Board Notification:
कुमार कुणाल
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • सवाल के लिए मिलेंगे पूरे नंबर
  • राहुल-प्रियंका गांधी ने किया था विरोध

CBSE 10th English Exam: सोशल मीडिया पर विरोध और प्रियंका-राहुल गांधी के बयान के बाद विवादों में घिरे CBSE बोर्ड ने अपनी गलती मान ली है. बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि 11 दिसंबर को हुई CBSE बोर्ड 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा में पूछा गया पैसेज बोर्ड की गाइडलाइंस के अनुरूप नहीं था. ऐसे में बोर्ड सभी स्‍टूडेंट्स को इस सवाल के लिए पूरे नंबर देगा. 

Advertisement

बोर्ड ने कहा कि स्‍टेकहोल्‍डर्स से मिल रहे फीडबैक के बाद इस सवाल को एक सब्‍जेक्‍ट एक्सपर्ट कमेटी के पास भेजा गया था. कमेटी ने इस पर विचार करने के बाद पाया कि सवाल बोर्ड की गाइडलाइंस के अनुरूप नहीं था. ऐसे में बोर्ड प्रश्‍नपत्र सीरीज JSK/1 के लिए सभी स्‍टूडेंट्स को पूरे नंबर देगा. 

बता दें कि CBSE बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पूछे गए एक पैसेज में कहा गया था कि घरों में पत्नियों को ज्‍यादा अधिकार मिलने से बच्‍चे बिगड़ने लगे हैं. इसके अलावा भी कई महिला विरोधी विवादास्‍पद टर्म इस्‍तेमाल किए थे जिसके बाद से सोशल मीडिया पर पेपर का स्‍क्रीनशॉट शेयर कर लोग बोर्ड को घेर रहे थे. कई यूज़र्स ने इसे बोर्ड की रिग्रेसिव (Regressive) सोच बताते हुए बोर्ड से माफी मांगने की अपील की थी.

Advertisement

इसी कड़ी में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने भी बोर्ड को टैग कर ट्वीट किए थे और बोर्ड के साथ-साथ BJP-RSS को भी निशाने पर लिया था. इससे पहले भी CBSE 12वीं के सोशियोलॉजी के पेपर में गुजरात दंगों को लेकर पूछे गए सवाल पर विवाद हो चुका है. जारी परीक्षाओं के बीच यह दूसरा मामला है जब CBSE बोर्ड को प्रश्‍नपत्र में आपत्तिजनक सवाल पूछने पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement