Advertisement

CBSE Board 10th, 12th Exam 2021: पासिंग मार्क्‍स में नहीं है कोई बदलाव, फेक है सोशल मीडिया की न्‍यूज

CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2021: सोशल मीडिया पर दिख रहे पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि 10वीं और 12वीं के 2021 को बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए अब पासिंग मार्क्‍स 33 प्रतिशत से घटाकर 23 प्रतिशत कर दिए गए हैं. छात्र इस पोस्‍ट को देखने के बाद से ही शिक्षा विभाग और CBSE को ट्वीट कर रहे थे.

CBSE Board Exam 2021 Fake News CBSE Board Exam 2021 Fake News
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2021: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सर्कुलेट होता दिखा है, जिसमें शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि CBSE कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए पासिंग क्राइटेरिया को संशोधित कर दिया गया है. केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी PIB ने इसे फेक बताया है और स्पष्ट किया है कि शिक्षा मंत्री द्वारा इस तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है और न ही इस बारे में बोर्ड द्वारा कोई नोटिस जारी किया गया था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

सोशल मीडिया पर दिख रहे पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि 10वीं और 12वीं के 2021 को बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए अब पासिंग मार्क्‍स 33 प्रतिशत से घटाकर 23 प्रतिशत कर दिए गए हैं. छात्र इस पोस्‍ट को देखने के बाद से ही शिक्षा विभाग और CBSE को ट्वीट कर रहे थे. हालांकि, बोर्ड या शिक्षा विभाग की ओर से ऐसी कोई जानकारी जारी नहीं की गई है. वर्ष 2021 की परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित होंगी और पासिंग मार्क्‍स 33 प्रतिशत ही रहेंगे.

CBSE बोर्ड की परीक्षाएं इस वर्ष 04 मई से 10 जून तक आयोजित की जाएंगी जिसके लिए रिजल्‍ट 15 जुलाई को जारी किए जाएंगे. बोर्ड ने अभी तक सब्‍जेक्‍ट वाइस डेट शीट जारी नहीं की है. शिक्षामंत्री रमेश पो‍खरियाल निशंक ने ट्विटर के माध्‍यम से बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स जारी की थीं. इसके अलावा यूपी बोर्ड, पंजाब बोर्ड समेत अन्‍य स्‍टेट बोर्ड भी एग्‍जाम डेटशीट जल्‍द जारी करने वाले हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement