Advertisement

CBSE 10th English Paper Tips: टफ लगता है 10वीं इंग्लिश का पेपर? अच्छे नंबर दिला सकते हैं एक्सपर्ट के ये टिप्स

CBSE 10th English Paper Tips: सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुुरू हो रही हैं, पहला पेपर इंग्लिश का है. अक्सर स्टूडेंट्स इंग्लिश के पेपर को अन्य सब्जेक्ट के मुकाबले टफ समझते हैं. यहां हम कम समय में अच्छी तैयारी के लिए एक्सपर्ट द्वारा बताए गए चैप्टर वाइज टिप्स शेयर कर रहे हैं, जो स्टूडेंट्स की काफी मदद कर सकते हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अमन कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

CBSE Class 10th Board Exam 2025 English Paper Tips: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू हो रही हैं. 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स का पहला पेपर इंग्लिश (15 फरवरी 2025) का है. यहां हम शिक्षाविद् डॉ. अमित कुमार निरंजन के बताए जरूरी टॉपिक्स और टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से स्टूडेंट्स 10वीं इंग्लिश के पेपर में 50-60 नंबर की तैयारी आसानी से कर सकते हैं.

Advertisement

सीबीएसई 10वीं इंग्लिश के पेपर के लिए सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स और उनके Tentative Marks नीचे दिए गए हैं. ये टॉपिक्स अक्सर हर साल पूछे जाते हैं और इन्हें अच्छी तरह तैयार करने पर स्टूडेंट्स 50-60 नंबर सुनिश्चित कर सकते हैं. 10वीं क्लास की मार्कशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें-

1. Reading Section (20 Marks)
महत्वपूर्ण टॉपिक्स:
- Unseen Passages (Factual and Discursive):
- Passage के आधार पर MCQs, Short Questions, और Vocabulary-Based Questions पूछे जाते हैं.
Tentative Marks: 20 marks
Reason: यह सेक्शन हर साल पूछा जाता है और इसमें अच्छे अंक लाने के लिए Comprehension Skills मजबूत होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: CBSE 10th Board Exam 2025: कैसा होगा इंग्लिश का पेपर? अच्छे नंबर चाहिए तो समझ लें मार्किंग स्कीम

2. Writing Section (10 Marks)
महत्वपूर्ण टॉपिक्स:
- Formal Letter:
- Complaint, Inquiry, Order Placement, etc.
- Informal Letter:
- Personal Letters to Friends or Family.
Tentative Marks: 10 marks
Reason: Letter Writing हर साल पूछा जाता है और इसमें Format और Content दोनों महत्वपूर्ण हैं.

Advertisement

3. Grammar Section (10 Marks)
महत्वपूर्ण टॉपिक्स:
- Tenses
- Modals
- Subject-Verb Agreement
- Reported Speech
- Determiners
- Prepositions
Tentative Marks: 10 marks
Reason: Grammar से 10 marks के प्रश्न हर साल पूछे जाते हैं और इसमें Rules को समझना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: CBSE 10th Science Exam 2025: साइंस के पेपर में 60-70 नंबर पक्के! लास्ट टाइम में देख लें एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स

4. Literature Section (40 Marks)
महत्वपूर्ण चैप्टर्स:
- First Flight (Prose):
- A Letter to God
- Nelson Mandela: Long Walk to Freedom
- From the Diary of Anne Frank
- The Hundred Dresses – I & II
- The Proposal (Play)
- First Flight (Poetry):
- Dust of Snow
- Fire and Ice
- A Tiger in the Zoo
- Amanda!
- The Tale of Custard the Dragon
- Footprints Without Feet (Supplementary Reader):
- A Triumph of Surgery
- The Thief’s Story
- The Midnight Visitor
- The Making of a Scientist
- Bholi
Tentative Marks: 40 marks
Reason: Literature से Long और Short Questions हर साल पूछे जाते हैं और इसमें Character Sketches, Themes, और Important Lines महत्वपूर्ण हैं.

यह भी पढ़ें: CBSE 10th Board Maths Exam: कम टाइम में ऐसे करें गणित के 50-60 नंबर की तैयारी, एक्सपर्ट ने बताए जरूरी टॉपिक्स

Advertisement

5. अच्छे नंबर के लिए सेक्शन वाइज जरूरी टॉपिक्स

Reading Section:
- Unseen Passages को ध्यान से पढ़ें और Keywords को नोट करें.
- Vocabulary (शब्दावली) को मजबूत करें.

Writing Section:
- Letter Writing और Story Writing के Format को याद रखें.
- Word Limit का ध्यान रखें.

Grammar Section:
- Grammar Rules को अच्छी तरह समझें और Practice करें.

Literature Section:
- सभी Chapters और Poems को अच्छी तरह पढ़ें.
- Character Sketches, Themes, और Important Lines को याद करें.

सेक्शन

महत्वपूर्ण टॉपिक्स

Tentative Marks

Reading Section

Unseen Passages

20

Writing Section

Formal and Informal Letter Writing

10

Grammar Section

Tenses, Modals, Reported Speech

10

Literature Section

Prose, Poetry, Supplementary Reader

40

कुल Marks

Most Important Topics

80

नोट:
• अगर आप इन सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स को अच्छी तरह तैयार कर लेते हैं, तो आप लगभग 50-60 नंबर सुनिश्चित कर सकते हैं.
• बाकी के marks Presentation, Creativity, और Accuracy पर निर्भर करते हैं.
• पिछले 5 साल के प्रश्न पत्रों को हल करें ताकि आपको पैटर्न और महत्वपूर्ण प्रश्नों का अंदाजा हो जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: CBSE एग्जाम कंट्रोलर ने खुद कैसे दी थी बोर्ड परीक्षा? शेयर की अपनी स्ट्रैटजी, बताया मूल मंत्र

इस तरह से तैयारी करके आप CBSE Class 10 English Board Exam 2024-2025 में अच्छा स्कोर कर सकते हैं! 

बता दें कि शिक्षाविद्  डॉ. अमित कुमार निरंजन, राष्ट्रीय स्तर के काउंसलर और प्रेरक हैं. लगभग 2 लाख से ज्यादा छात्रों की बिना शुल्क लिए करियर काउंसलिंग कर चुके हैं. वे राष्ट्रीय स्तर के शिक्षक प्रशिक्षक हैं, 5000 से ज्यादा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया है. डॉ. अमित का एक प्रकाशन भी है. वे 8 अलग-अलग विषयों से यूजीसी नेट पास कर चुके हैं, 9 विषयों से मास्टर्स डिग्री ली है और दो बार PhD कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement